Top Krishna Temples In Maharashtra: जन्माष्टमी का पावन त्योहार आने में बच चंद दिन ही बचे हुए हैं। जी हां, इस साल पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में 26 जनवरी को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी के खास मौके पर कई लोग देश के चर्चित और पवित्र कृष्ण मंदिरों में भगवान कृष्ण का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं। खासकर, वृंदावन और द्वारका में जन्माष्टमी के मौके पर सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं।
महाराष्ट्र भी देश का एक ऐसा राज्य है, जहां एक नहीं, बल्कि दर्जन से अधिक कृष्ण मंदिर मौजूद है। इन मंदिरों में भगवान के दर्शन मात्रा में सभी भक्तों की मुरादें पूरी हो जरी हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र में स्थित कुछ पवित्र और प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जन्माष्टमी के शुभ मौके पर परिवार वालों के साथ दर्शन करने पहुंच सकते हैं।
महाराष्ट्र में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र कृष्ण मंदिर का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले पुणे में स्थित इस्कॉन टेंपल का ही नाम लेते हैं। इसे पुणे शहर का सबसे बड़ा मंदिर भी माना जाता है।
भगवान कृष्ण को समर्पित इस्कॉन टेंपल एक गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है। करीब 6 एकड़ में मौजूद इस मंदिर को पुणे का शैक्षिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक लैंडमार्क भी माना जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को लाइट्स द्वारा दुल्हन की सतह सजा दिया जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां देश भर से भक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं।
विट्ठल रुक्मिणी मंदिर जिसे कई लोग विठोबा मंदिर के नाम से भी जानते हैं। यह प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में स्थित है, जो भगवान कृष्ण को समर्पित है। इस पवित्र मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था। (महाराष्ट्र के सबसे रहस्यमय मंदिर)
विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह देश का एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान श्रीकृष्ण के साथ रुक्मिणी की भी पूजा-पाठ होती है। इसलिए इस मंदिर में सालों भर भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है। जन्माष्टमी के मौके पर एक मंदिर में इस कदर भीड़ होती है कि भगवान का दर्शन करने में कई घंटे लग जाते हैं। जन्माष्टमी पर यहां कार्यक्रम भी आयोजित होता है।
मुंबई यानी माया नगरी में स्थित इस्कॉन टेंपल इस शहर का सबसे भव्य और चर्चित मंदिर है। इस पवित्र मंदिर को श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। इस मंदिर को महाराष्ट्र का सबसे खूबसूरत मंदिर भी माना जाता है।
मुंबई इस्कॉन टेंपल एक सात मंजिला मंदिर है, जहां हर समय भक्तों की भीड़ मौजूद रहती हैं। जन्माष्टमी के मौके पर देश के हर कोने से यहां भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के अलावा, होली के दिन भी मंदिर के आसपास भीड़ मौजूद रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Vrindavan Travel: जन्माष्टमी पर वृन्दावन जा रहे हैं, तो इन पास में स्थित शानदार जगहों को भी वीकेंड डेस्टिनेशन बनाएं
नासिक में मौजूद किसी पवित्र और चर्चित मंदिर का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का ही नाम लेते हैं, लेकिन श्री राधा मदन गोपाल भी एक ऐसा मंदिर है, जो राज्य में काफी पवित्र और चर्चित कृष्ण मंदिर माना जाता है।
श्री राधा मदन गोपाल मंदिर में हर दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं। खासकर, जन्माष्टमी के मौके दर्शन के लिए यहां भक्त सुबह से भी लाइन में खड़े जाते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर यहां कीर्तन का भी आयोजन होता है, जिसमें आल लोग भी भाग ले सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@devotion_love_,kevinstandagephotography
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।