C P का मैडम तुसाद Wax Museum देखना हो तो अब यहां होगा जाना, टिकट और घूमने का समय जानें

अगर आप भी अपने पसंदीदा हस्तियों को Wax Museum में देखना चाहते हैं फिर आपको यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।

 

madame tussauds wax museum open in dlf mall noida

दुनिया भर में अपने वैक्स स्टेच्यू के लिए मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम फेमस है। कुछ साल पहले वैक्स म्यूजियम में नामचीन हस्तियों को देखने के लिए लंदन आदि देशों में जाना पड़ता था। लेकिन वैक्स स्टेच्यू के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कुछ साल पहले दिल्ली के cp में भी वैक्स म्यूजियम खुला था, पर कुछ कारणों की वजह से बंद हो गया था।

अब मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियमको फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन cp में नहीं बल्कि नोएडा में इस नामचीन म्यूजियम का उद्घाटन हुआ है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नोएडा के किस स्थान पर खुला है और टिकट के साथ घूमने का क्या समय है इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद म्यूजियम का उद्घाटन

Madame Tussauds Wax Museum

Image Credit:Pallav Palwal

जी हां, मैडम तुसाद म्यूजियम का उद्घाटन नोएडा सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में हुआ है। इस म्यूजियम में मनोरंजन, खेल, संगीत और भारतीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के लगभग 50 मोम के पुतले मौजूद हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 2017 में दिल्ली के कनॉट प्लेस में इसे खोला गया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे डीएलएफ मॉल में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:क्या आपने सुना है दक्षिण भारत में स्थित इस फेमस बटरफ्लाई फॉरेस्ट के बारे में? एक बार ज़रूर बनाएं घूमने का प्लान

इन हस्तियों की हैं वैक्स स्टेच्यू

know about Madame Tussauds Wax Museum

Image Credit:Pallav Palwal

कहा जा रहा है कि इस वैक्स म्यूजियम में खिलाड़ी जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली आदि की वैक्स स्टेच्यू हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ आदि कई फिल्म हस्तियों की वैक्स स्टेच्यू हैं। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल और भगत सिंह की भी वैक्स स्टेच्यू हैं। इसके अलावा कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी आप यहां देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:क्या सच में दिल्ली में 1 नहीं बल्कि 2 कुतुब मीनार है? पढ़ें पूरी खबर

टिकट और घूमने का समय

Madame Tussauds Wax Museum Ticket Price

अगर बात करें इस म्यूजियम में घूमने के समय और टिकट के बारे में तो आप यहां आप वीकेंड 11:30 बजे से लेकर शाम 7:30 तक घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं अगर टिकट की बात करें तो ऐसी खबर है कि व्यस्क लोगों के लिए लगभग 960 रुपये का टिकट और बच्चों के लिए लगभग 760 का टिकट लेना होगा। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पहुंचकर आसानी से जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(Pallav Palwal)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP