दुनियाभर में शराब पीने और उसे बेचना काम कई लोग करते हैं। ज्यादातर देशों में इस पर कोई रोक भी नहीं है लेकिन कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां पर शराब से जुड़े हुए सख्त नियम बनाए गए हैं और शराब बेचने और पीने दोनों को अपराध माना जाता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से देश हैं जहां पर शराब बेचना और पीना है अपराध है।
1)सोमालिया
सोमालिया एक ऐसा देश है जहां पर शराब पीना और बेचना बैन है। सोमालिया में शराब देश की सख्त मुस्लिम संस्कृति द्वारा प्रतिबंधित है, लेकिन ऐतिहासिक रूप से देश में इसकी अनुमति गैर-मुसलमानों और आने वाले विदेशियों को शराब का सेवन करने की अनुमति है, लेकिन उन्हें अपने निजी स्थान पर ही ऐसा करना चाहिए। देश के भीतर इस्लामी कानूनों को मानने वालों को कड़ी सजा दी जाती है।(बिल्कुल विदेश की तरह लगती हैं भारत की ये 5 दिलचस्प जगहें)
2)सऊदी अरब
सऊदी अरब में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस देश में शराब के उत्पादन से लेकर बिक्री और पीना तक बिलकुल मना है। यह जरूरी है कि शराब के साथ देश में कोई भी प्रवेश न करे और इसलिए यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि हवाई अड्डे पर सामान की जांच सही से हो। सऊदी अरब में सार्वजनिक रूप से शराब बेचते या पीते हुए पकड़े जाने वालों को कठोर दंड दिया जाता है। शरिया कानून के अनुसार मुसलमानों के लिए शराब का सेवन प्रतिबंधित है।
3)लीबिया
लीबिया में शराब से जुड़े हुए कानून बहुत सख्त हैं। यहां पर शराब की बिक्री और खपत पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आपको बता दें कि इस देश में सार्वजनिक रूप से शराब बेचने और कानूनों का उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा दी जाती है लेकिन गैर मुसलमानों को शराब पीने की अनुमति है। जो लोग रेस्टोरेंट, नाइट-क्लब, होटल और बार, विशेष रूप से पर्यटन स्थलों में शराब बेचते हैं जिसकी उन्हें अनुमति लेनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें :गोवा ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें
4)कुवैत
कुवैत में भी शराब की बिक्री और उसके इस्तेमाल को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इस जगह पर थोड़ी भी शराब पीता है और गाड़ी चलाता है तो उसे सख्त सजा दी जाती है। कानून तोड़ने पर विदेशियों को भी जेल और देश से बाहर करने की सजा हो सकती है।(भारत की इन जगहों पर दिखता है विदेश जैसा नजारा)
5)सूडान
सूडान में साल 1983 से शराब समेत मादक पेय पदार्थों के उत्पादन से लेकर खपत पर प्रतिबंध लगा रहता है। यहां शराब न पीने का कानून मुख्य रूप से देश के मुसलमानों पर लागू होता है। अगर आप यहां घूमने-फिरने जाते हैं तो आप उन ही जगहों पर बैठकर शराब पी सकते हैं जहां पर आपको पीने की अनुमति हो।
आपको इन देशों में शराब बेचना और पीने से पहले यहां के कानून जान लेने चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों