क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से फेमस मसूरी, हमेशा भीड़-भाड़ वाला लगता है। यहां घूमने जाने वाले पर्यटक हमेशा भीड़ से परेशान रहते हैं। इसका कारण यह है कि यह एक सस्ता हिल स्टेशन है, जहां बजट में घूमकर लोग आ जाते हैं। रोमांटिक होने के साथ-साथ यह उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। मसूरी में सालभर मौसम अच्छा रहता है। गर्मी में भले ही दिन में आपको तपिश का अहसास होगा, लेकिन जैसे-जैसे शाम होती है मसूरी ठंडक वाली जगह बन जाती है। इसलिए लोग मई-जून में गर्मी से बचने के लिए ऐसी जगह पर घूमने जाते हैं।
बेनोग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी (Best Places In Mussoorie)
मसूरी में सबसे ज्यादा भीड़ गर्मियों में पानी वाली जगहों पर होता है। इसलिए वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में आपको उतनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। इसके अलावा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी एक बड़े क्षेत्र में फैला रहता है। इसलिए, यहां भीड़ चारों तरफ फैल जाती है, जिससे आपको यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी। मसूरी की यह जगह रंग-बिरंगे पक्षियों के घर के रूप में प्रसिद्ध है। यह हरे-भरे पेड़ों से घिरी है, इसलिए आप गर्मी से परेशान नहीं होंगे।
कॉर्न विलेज (Best Village In Mussoorie)
मसूरी गए हैं, तो आपको एक बार कॉर्न विलेज का नजारा देखने भी जरूर जाना चाहिए। यहां आप मसूरी से लगभग 18 किमी ट्रेकिंग करके भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा अपनी गाड़ी से भी पहुंचना आसान है। इसे सैंजी गांव के नाम से भी जाना जाता है। यहां लोग घर की दीवारों और छतों पर कॉर्न या मक्के टांगते हैं। यही कारण है कि यह जगह लोगों को आकर्षित करती है। इस जगह के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है, इसलिए यहां आपको भीड़ ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी।मसूरी में छिपी हुई सुंदर जगहको देखे बिना वापस न आएं।
कैंपटी फॉल्स से ऊपर रूरल ट्रैक करने जाएं
अगर आपको कैंपटी फॉल्स पर भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है, तो यहां की बजाय आप ऊपर रूरल ट्रैक का नजारा देखने जा सकते हैं। यह जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ आपको सुकून का भी अहसास करवाएगी। जैसे-जैसे आप ऊपर जाएंगे, आपको खाने-पीने के स्टॉल भी देखने को मिलेंगे। यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों