पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर घूमने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि यह दिन कपल्स को एक नई शुरुआत का अहसास कराता है। घूमने से कपल्स को एक-दूसरे के साथ खुलकर समय बिताने का अवसर मिलता है। उनके लिए यह दिन इसलिए खास होता है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने अपनी जिंदगी में एक नए रिश्ते की शुरुआत की थी। ऐसे में वह हर साल इस दिन को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। अगर आप पहली वेडिंग एनिवर्सरी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आपका बजट कम है, तो आप मसूरी घूमने जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बनाना चाहिए।
कोवलम केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 15 किमी दूर है। यहां के बीच आपकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को यादगार बना देंगे। आप अपने पार्टनर के साथ तट के किनारे छिपी पहाड़ियों के बीच, नारियल के पेड़ हल्की छांव का अहसास लेने यहां जरूर जाएं। आप यहां किसी भी मौसम में चले जाएं, आपको इसकी सुंदरता देखकर अच्छा ही अहसास होगा। कई बार ऐसा होता है कि लोग कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन अच्छा नजारा नहीं मिलने पर उन्हें अपना ट्रिप खाली-खाली लगता है, लेकिन कोवलम जाकर आपको अफसोस नहीं होगा। यहां भारत के फेमस समुद्र तटों पर घूमने का प्लान बना लें।
इसे भी पढ़ें- ट्रेकिंग का मजा आएगा दोगुना, फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स एंड ट्रिक्स
खंडाला महाराष्ट्र राज्य के सबसे सुंदर पर्यटक प्लेसिस में से एक है। जो लोग अपने वेडिंग एनिवर्सरी को थोड़ा अलग चाहते हैं, वह इस छोटे से पहाड़ी शहर में जा सकते हैं। यह सर्दियों के महीने में घूमने लायक अच्छी जगह है। इसे बेस्ट रोमांटिक जगहों में से एक भी माना जाता है। यहां का ठंडा वातावरण आपको रोमांटिक ट्रिप का अहसास करवाएगा। यहां आप कुने फॉल्स, भाजे बौद्ध गुफाएं, हिम्मुक स्टेशन, लोहागढ़ किला और राजमाची किलों को देखकर जरूर आएं। भारत की रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बनाने के लिए आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप 50 हजार के अंदर भी ट्रिप प्लान आसानी से कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रेकिंग करने के लिए इन जगहों को करें एक्सप्लोर
यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इन जगहों को हिल स्टेशन कहा जा सकता है। सकलेशपुर कर्नाटक का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह कर्नाटक में स्थित है। यहां पर ही सुंदर मंजराबाद किला है, जिसका नजारा देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां आप वेडिंग एनिवर्सरी को रोमांचक बनाने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी भी कर सकते हैं। आपको जिप लाइनिंग, तैराकी, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग करने का मौकी मिलेगा। इसके अलावा वेडिंग एनिवर्सरी की रात आप कैंपिंग में भी रात में गुजार सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।