एक रोमांटिक ट्रिप हमेशा यादगार होती है, खासकर जब यह किसी खास अवसर पर प्लान की जाती है। एक साथ समय बिताने और नई जगहों की खोज करने से आपस में अच्छी बॉन्डिंग होती है। इसलिए रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव को कम करने के लिए आपको ऐसे खास मौके पर कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहिए।
इससे रिश्तों में मिठास तो आती ही है, साथ में आपका काम करने में भी मन लगता है। साथ ही, नई जगहों की यात्रा करने से आपको नई संस्कृतियों, व्यंजनों और परंपराओं को भी जानने का मौका मिलता है। आइए जानते हैं तीन ऐसे खूबसूरत स्थानों के बारे में जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को जिंदगी भर के लिए यादगार बना सकते हैं।
यह एक तटीय शहर है। यहां आपको लगभग पूरे साल विभिन्न कला प्रदर्शनियां, थिएटर शो, और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने को मौका मिलेगा। इसलिए इसे एक सांस्कृतिक हब भी कहा जाता है। यहां आप रॉक बीच पर सैर, फ्रेंच क्वार्टर की गलियों में घूमना और अरबिंदो आश्रम में शांति का अनुभव करने के लिए जा सकते हैं।
इसके अलावा शाम के समय ऑरोविले और पैराडाइज बीच का भी प्लान बना सकते हैं। पॉन्डिचेरी का शांत वातावरण और खूबसूरत कैफे आपके बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना देगा। यह पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
पुदुचेरी में वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए भी बहुत कुछ है। आप यहां स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग, और सर्फिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। हालांकि मानसून में आपको यह करने से बचना चाहिए।
कैसे जाएं-
इसे भी पढ़ें- पार्टनर को बर्थडे पर करवाना चाहते हैं स्पेशल फील, तो अलीबाग की इन 3 जगहों पर सेलिब्रेशन का बनाएं प्लान
यह अपने चाय बागानों, धुंध से ढके पहाड़ों और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यह एक रोमांटिक गेटअवे हो सकता है। बर्थडे के दिन चाय बागानों में सैर और हरे-भरे नजारों के बीच पार्टी करना आपके लिए सबसे खास अहसास होगा। यहां आप अट्टुकल और लक्कम वॉटरफॉल्स के खूबसूरत झरनों का दीदार करने भी जा सकते हैं। इसके अलावा आप इसके अलावा, कुंडला झील और मट्टुपेट्टी डैम में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। मुन्नार में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत सारी हैं, जहां आप बर्थडे पार्टी कर सकते हैं।
कैसे जाएं-
इसे भी पढ़ें- वीकेंड पर पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमने जाएं, नहीं होगा ज्यादा खर्चा
इसे भारत का स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है। कॉफी बागानों, हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों के लिए यह जगह मशहूर है। यहां आप पार्टनर का बर्थडे अबी फॉल्स, निशानी फॉल्स, और राजरानी फॉल्स जैसे झरने पर सेलिब्रेट कर सकते हैं। हालांकि केक आपको साथ में लेकर जाना होगा।
कूर्ग की ठंडी और ताजगी भरी जलवायु आपको गर्मी और तनाव से राहत दिलाती है। कूर्ग में नागरहोल नेशनल पार्क और बांदीपुर नेशनल पार्क जैसी जगहें भी हैं, जहां एशियन वाइल्ड डॉग, तेंदुआ, भालू और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।