कर्नाटक में ट्रेकिंग करने के लिए इन जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप कर्नाटक घूमने के लिए गए हैं और वहां पर ट्रेकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जानिए इस लेख में।

trekking peak in Karnataka

कर्नाटक एक ऐसी जगह है, जहां पर हर किसी के लिए घूमने व देखने के लिए काफी कुछ है। अगर आप एडवेंचर्स प्रकृति के हैं तो भी कर्नाटक आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। अमूमन ठंड के मौसम में हम सभी यही सोचते हैं कि घर से बाहर कहां घूमने के लिए जाया जाए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपको कर्नाटक घूमने की प्लानिंग करनी चाहिए। ठंड के दिनों में कर्नाटक में ट्रेकिंग करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है।

आप ट्रेकिंग करते हुए घने जंगलों से लेकर ऊंची चोटियों तक काफी कुछ एक्सप्लोर कर पाएंगे। भले ही एक चैलेंजिंग ट्रेक पर चलना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी आप ट्रेकिंग करते हुए अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो भी कर्नाटक घूमने का विचार किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कर्नाटक की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं-

मुल्लायनगिरी (Mullayangiri)

Mullayangiri

अगर आप कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का रोमांच चाहते हैं, उनके लिए मुल्लायनागिरी आपके लिए एकदम सही जगह है। यह चिकमगलूर में करीबन 20 किमी की दूरी पर है। 1950 मीटर की ऊंचाई के साथ, यह

कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है। इसे कर्नाटक में ट्रेकिंग के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है। यहां पर आप ट्रेकिंग के अलावा माउंटेन बाइकिंग और रोड बाइकिंग जैसी एक्टिविटीज का हिस्सा भी बन सकते हैं। शिखर तक काट्रेक मार्ग सर्पदारी से शुरू होता है। यह 3 किमी लंबा मध्यम स्तर का ट्रेक है जो काफी कठिन है और शिखर तकपहुंचने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं।

कुद्रेमुख (Kudremukh)

Kudremukh

अगर आप कुद्रेमुख में हों, तो आप कुद्रेमुख नेशनल पार्क को बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। यह भारत के सबसे बेहतरीन ट्रेक में से एक है। जब आप ट्रेकिंग करते हैं तो धुंध से भरी पहाड़ियां और घुमावदार घास के मैदान आपको एक अलग ही अनुभव करवाते हैं। कुद्रेमुख ट्रेक को भारत में सबसे फोटोजेनिक ट्रेक में से एक माना जाता है।

दांडेली (Dandeli)

Dandeli place

कर्नाटक में हुबली के निकट घूमने के लिए यह बेहतरीन जगहों में से एक है। दांडेली अपने वाइल्डलाइफ और एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए बहुत अधिक फेमस है। दांडेली वाइल्डलाइफ सैन्चुरी कर्नाटक की दूसरी सबसे बड़ी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी है। जब आप दांडेली में हैं तो ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर कयाकिंग, कैन्यनिंग, वॉटर राफ्टिंग, या काली नदी पर कैनोइंग यात्रा के साथ-साथ साइकिलिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा भी उठाया जा सकता है।

कुमार पर्वत (Kumara Parvatha)

कुर्ग में स्थिति कुमार पर्वत कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। कुमार पर्वत को पुष्पगिरि के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है और आप एक एडवेंचर्स एक्टिविटी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए। यह रास्ता आपको घने जंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों और चट्टानी इलाकों से होकर ले जाता है। इस तरह ट्रेकिंग करते हुए आप प्रकृति की खूबसूरती को अपनी आंखों से देख पाएंगे और उसे अनुभव कर पाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें- ट्रैकिंग का उठाना चाहते हैं मजेदार लुत्फ, तो इन एडवेंचर्स जगहों पर पहुंचें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP