Rajasthan Hidden Villages: राजस्थान का यह अनोखा गांव जन्नत का अहसास दिलाता है, आप भी पहुंच जाएं

Rajasthan Travel: अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शायद आप भी घूमने नहीं गए होंगे।
image

Rajasthan Hidden Travel: देश में जब विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक इमारत, फोर्ट, पैलेस या भवन देखने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले राजस्थान का ही रुख करते हैं। जी हां, जयपुर से लेकर जैसलमेर में एक से एक भव्य और विश्व प्रसिद्ध इमारत मौजूद हैं।

देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर शहर में तो सबसे अधिक पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

राजस्थान की चर्चित जगहों से दूर, जवाई एक ऐसा गांव है जिसके बारे में शायद आप भी बहुत कम जानते होंगे। कहा जाता है कि इस गांव की खूबसूरती के आगे राजस्थान की कई जगहें फीकी लगती है।

इस आर्टिकल में हम आपको जवाई की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं। जवाई की खूबसूरती के बीच घूमने के बाद आप भी राजस्थान की कई जगहों को भूल जाएंगे।

राजस्थान में जवाई कहां है? (Where Is Jawai Village In Rajasthan)

Where Is Jawai Village In Rajasthan

जवाई गांव की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह खूबसूरत गांव राजस्थान के पाली जिले में स्थित है। यह पाली मुख्य शहर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद है। यह खूबसूरत गांव जवाई बांध के नाम पर जाना जाता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि गवई गांव राजधानी की राजधानी जयपुर से करीब 378 किमी दूर है। पाली के पास में सबसे बड़ा शहर माउंट आबू है, जिसे राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माना जाता है। इसके अलावा, जालौर से जवाई सिर्फ 76 किमी दूर स्थित है।

इसे भी पढ़ें:Weekend Trip Near Delhi: दिल्ली से महज 366 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

जवाई गांव की खासियत (Why Jawai Village Is So Famous)

Why Jawai Village Is So Famous

जवाई गांव को पाली जिले के साथ-साथ पूरे राजस्थान का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। इस गांव को तेंदुओं का घर माना जाता है। इसलिए इस गांव को कई लोग लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि यह पूरा गांव पहाड़ियों और ग्रेनाइट चट्टानों से घिरा हुआ है।

जवाई गांव अंत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस गांव को बर्ड वॉचिंग के लिए जन्नत माना जाता है। इस गांव सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद किया जा सकता है। यह कई प्राकृतिक गुफाओं को देखा जाता है। यहां दर्जन से अधिक मगरमच्छ को देखा जा सकता है।

जवाई गांव की खूबसूरती (Why Jawai Village Is For Travel)

Why Jawai Village Is For Travel

जवाई गांव एक तरह तेंदुओं का घर माना जाता है, तो दूसरी तरह अपनी कई खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस गांव का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।

पहाड़ियों व घाटियों से घिरा जवाई गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस गांव को लेपर्ड सफारी के लिए राजस्थान के सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। यहां आप करीब से राजस्थानी आदिवासियों की जीवनशैली देख सकते हैं।

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घूम चुके हैं जवाई गांव (Bollywood Celebrities Jawai Village)

Bollywood Celebrities Jawai Village

जवाई गांव की खूबसूरती और लेपर्ड सफारी इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज घूम चुके हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक कुछ महीने पहले जवाई में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी घूमने गए थे। खबर के मुताबिक जवाई में जंगल सफारी करने के बाद विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी।

इसे भी पढ़ें:Ujjain Trip: उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने जा रहे हैं, तो ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला

जवाई में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Jawai Village)

जवाई में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप राजस्थान की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। जवाई में आप सबसे पहले- जवाई बांध जा सकते हैं, जिसे इस गांव सबसे आकर्षण केंद्र माना जाता है। पहाड़ों के बीच में स्थित यह बांध शांत और मनमोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है।

Best Places In Jawai Village

पहाड़ी मंदिरों को एक्सप्लोर करें- जवाई गांव को पहाड़ी मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां के पहाड़ों में मंदिरों की पूरी एक श्रृंखला मौजूद है, जिसे आसानी से एक्सप्लोर किया जा सकता है।

जवाई झील- जवाई ट्रिप में आप जवाई झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह झील शुद्ध अपनी के लिए जाना जाता है। झील के आसपास की शांति और नजारे पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jwild_jawai,dhawalsurana

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP