herzindagi
interesting story of kakanmath temple

Kakanmath Temple: कहते हैं एक रात में भूतों ने कर दिया था इस मंदिर का निर्माण

भारत में एक ऐसा मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि एक रात में भूतों ने मंदिर का निर्माण कर दिया था। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।  
Editorial
Updated:- 2023-01-31, 11:24 IST

पूर्व-भारत से लेकर पश्चिम-भारत और उत्तर-भारत से लेकर दक्षिण-भारत तक ऐसे लाखों मंदिर हैं जहां दर्शन के लिए लाखों भक्त भी पहुंचते हैं। चारों दिशाओं में मौजूद ऐसे कई मंदिर हैं जिनके निर्माण और बनावट को लेकर हर समय चर्चा होती रहती है।

भारत में ऐसे कई मंदिर भी मौजूद हैं जिन्हें किसी अजूबा से कम नहीं माना जाता है। जैसे- कोतिलिंगेश्वारा मंदिर, मीनाक्षी मंदिर या उज्जैन मंदिर। भारत में कुछ ऐसे ही मंदिर है जिकसी रहस्यमयी कहानियां सुनकर इंसान सोच में पड़ा जाता है।

भारत में एक ऐसा ही मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि एक रात में भूतों ने कर दिया था। आइए इस मंदिर के बारे में जानते हैं।

ककनमठ मंदिर

kakanmath temple

जी हां, जिस मंदिर के बारे हम आपके जिक्र कर रहे हैं उस मंदिर का नाम ककनमठ मंदिर है। यह मंदिर भारत के किसी और राज्य में नहीं बल्कि देश का दिल बोले जाने वाले राज्य यानी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनियां कस्बे में मौजूद है।

जमीन से लगभग 115 फुट की ऊंचाई पर मौजूद यह मंदिर आसपास के लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। एक पवित्र मंदिर होने के साथ-साथ एक रहस्यमयी मंदिर के रूप में भी विख्यात है।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन मंदिरों में जाते ही निकल जाती है लोगों की चीख

ककनमठ मंदिर का इतिहास

इस रहस्यमयी का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। कई लोगों का मानना है कि ककनमठ मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था और उस समय इसे कछवाहा वंश के राजा कीर्ति ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था।

कई लोगों का मानना है कि राजा कीर्ति की पत्नी ककनावती भगवान शिव की बड़ी भक्त थी और आसपास एक भी शिव मंदिर नहीं था इसलिए इसका निर्माण करवाया था। (राजस्थान का रहस्यमयी गांव)

ककनमठ मंदिर की रहस्यमयी कहानियां

kakanmath temple morena

ककनमठ मंदिर की रहस्यमयी कहानी के बारे में सुनकर कई लोग कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाते हैं। हज़ार साल से भी प्राचीन इस मंदिर के बारे में कई लोगों का मानना है कि रातों-रात इस मंदिर का निर्माण भूतों के कर दिया दिया।

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सुबह होते ही भूतों ने मंदिर का कुछ निर्माण करना छोड़ दिया जिसे बाद में रानी ने करवाया था। इसलिए मंदिर का कुछ हिस्सा बाद में बिना चूने और गारे से बना हुआ है।(कुतुब मीनार का दरवाजा क्यों नहीं खोला जाता है?)

ककनमठ मंदिर जुड़े अन्य मिथक

know interesting story of kakanmath temple

इस मंदिर को देखकर ऐसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है, लेकिन हजारों वर्ष से लेकर आज भी यह मंदिर वैसे ही खड़ा है। आंधी-तूफान में भी मंदिर का कोई भी हिस्सा हिलता-डुलता नहीं है।

कई लोगों का मानना है कि वैज्ञानिकों ने भी इस मंदिर का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्हें यह मालूम नहीं चल सका कि इसका निर्माण कैसे किया गया है। कहा जाता है कि यहां कई मूर्तियां टूटी हुई अवस्था में हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर को मध्य प्रदेश का अजूबा मंदिर माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:पंजाब की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है लोगों की रूह


ककनमठ मंदिर कैसे पहुंचें

आपको बता दें कि इस अद्भुत मंदिर पहुंचना बेहद आसान है। इसके लिए आप मध्य प्रदेश के किसी भी शहर से आसानी से पहुंच सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि यह मंदिर झांसी से लगभग 154 किमी की दूरी पर है। ग्वालियर से इस मंदिर की दूरी लगभग 40 किमी है। ऐसे में इन दोनों ही शहरों से आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@wikimedia,blogspot.)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।