herzindagi
interesting facts about mulbekh monastery buddha statue in ladakh

लद्दाख में मौजूद भगवान बौद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति की रोचक कहानी

Mulbekh Monastery In Ladakh: लद्दाख में भगवान बौद्ध की एक ऐसी मूर्ति मौजूद है जिसकी रोचक कहानी हर सैलानी जरूर जानना चाहेगा। 30 फीट ऊंची मूर्ति स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही पवित्र है।  
Editorial
Updated:- 2023-06-18, 10:00 IST

Mulbekh Monastery Buddha Statue: भारत की सबसे खूबसूरत जगहों की बात होती है तो लद्दाख का नाम जरूर लिया जाता है। भारत की यह एक ऐसी जगह है, जहां हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

लद्दाख जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, ठीक उसी तरह यहां मौजूद बौद्ध मठ और बौद्ध मूर्तियां विश्व भर में फेमस हैं। लद्दाख में मौजूद फुकताल मठ, हेमिस मठ और अलची मठ में घूमने के लिए कई सैलानी पहुंचते हैं।

लद्दाख में ऐसी कई बौद्ध मूर्तियां भी मौजूद हैं जो हमेशा चर्चा के केंद्र में रहती हैं। लद्दाख की हसीन पहाड़ियों के बीच भगवान बौद्ध की 30 फीट उंची मूर्ति को काफी फेमस है।

इस लेख में लद्दाख में मौजूद भगवान बौद्ध की 30 फीट उंची मूर्ति से जुड़ी कुछ दिलचस्प और रोचक कहानियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

लद्दाख में कहां है भगवान बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति

interesting facts about mulbekh monastery

लेख में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि लद्दाख के किस स्थान पर भगवान बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति है। यह पवित्र और प्रसिद्ध बौद्ध मूर्ति श्रीनगर-लेह हाईवे पर स्थित है। 

श्रीनगर-लेह से कारगिल के बाद एक पर्यटक स्थल पड़ता है। पर्यटक स्थल से कुछ ही दूरी पर हाइवे के किनारे ही एक सीधी खाड़ी चट्टान पर इस भव्य मूर्ति का निर्माण किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: इस राजा ने सपना देखा और बनवा डाला ग्रेनाइट से तैयार दुनिया का पहला मंदिर

मुल्बेक मठ का इतिहास 

know interesting facts about mulbekh monastery buddha statue in ladakh

मुल्बेक मठ का इतिहास का इतिहास जानने से पहले आपको बता दें कि जिस स्थान पर भगवान बुद्ध की 30 फीट की ऊंची मूर्ति मौजूद है उसे मुल्बेक मठ के नाम से जाना जाता है।   

मुल्बेक मठ जिसे कई लोग मुलबेख गोम्पा के नाम से भी जानते हैं। इस मठ के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास लगभग 800 साल से भी अधिक प्राचीन है। कई लोग मानते हैं कि इसका निर्माण द्रुक्पा वंश द्वारा करवाया गया था। कई लोगों का यह भी मानना है कि इसका निर्माण पहली सदी में कुषाण काल के दौरान हुआ था। (भारत के फेमस और पवित्र बौद्ध मंदिर)

भगवान बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति 

मुल्बेक मठ में मौजूद भगवान बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति की कहानी भी बेहद रोचक है। कहा जाता है कि एक विशाल पत्थर के ऊपर इस अद्भुत मूर्ति का निर्माण किया गया है। जिस चट्टान पर मूर्ति का निर्माण किया गया है उनकी ऊंचाई लगभग 650 फीट बताई जाती है। भगवान बौद्ध की 30 फीट उंची मूर्ति को चूना-पत्थर के मिश्रण से तैयार किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: कई प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है भोपाल, आप भी करें इन मंदिरों की सैर 

मुल्बेक मठ के अलावा लद्दाख के अन्य फेमस मठ 

monastery buddha statue in ladakh

मुल्बेक मठ के अलावा लद्दाख में मौजूद ऐसे कई फेमस मठ हैं, जो सैलानियों के बीच काफी फेमस है। लामायुरु मठ, हेमिस मठ और फुकताल या फुग्ताल मठ भी काफी फेमस है। यहां मौजूद कई मठ को तिब्बती शैली में तो कई मठ चीनी शैली में निर्मित हैं। लद्दाख में मौजूद इन मठों में हर रोज हजारों देशी और विदेशी बौद्ध अनुयायी दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Cedit:(@shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।