Hill Station Without Traffic: गर्मी हो या सर्दी, पहाड़ों की भीड़ अक्सर पर्यटकों को निराश कर देती है। लोग सुकून और ट्रैफिक से बचने के लिए पहाड़ों की ओर जाते हैं, लेकिन अब पहाड़ों का हाल भी शहरों जैसा होने लगा है। कई बार तो इतना लंबा जाम लग जाता है कि लोग 5-6 घंटे तक फंसे रहते हैं। घूमने का प्लान बनाने वाले अब भीड़ से दूर शांत माहौल की तलाश में रहते हैं, ताकि उन्हें शहरों के प्रदूषण और भागदौड़ से राहत मिल सके। अगर आप भी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं, जहां ट्रैफिक कम हो और शांति ज्यादा, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको भारत के कुछ ऐसे शांत हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां पूरे साल कम भीड़ रहती है।
अगर ऊटी नहीं जाना चाहते हैं, तो आप कोटागिरी भी घूमने का प्लान बना सकती हैं। कोटागिरी एक शांत और -हरे भरे वातावरण वाली जगह है। इस जगह की खासियत यह है कि आपको यहां जाम में नहीं फंसना होगा। आप आराम से लंबे सफर का आनंद ले सकती हैं। अगर ट्रैफिक नहीं होता है, तो लंबे ड्राइव का भी आनंद दोगुना हो जाता है। दिल्ली से यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को पहले आपको ट्रेन लेनी होगी, इसके बाद आप स्कूटी या बाइक लेकर रेंट पर घूम सकते हैं। इसके अलावा कैब भी बुक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-राहत वॉटरफॉल में डुबकी..! ये हैं चकराता हिल स्टेशन के आसपास स्थित खूबसूरत और शानदार झरने
अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां आपको कम से कम भीड़ मिले, तो सिक्किम भी आपके लिए बेस्ट है। सिक्किम घूमने के लिए अच्छी जगह है, हालांकि यहां जाने से पहले आप मौसम की जानकारी ले लें। मानसून में बारिश के दौरान आपको घूमने में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा आपको पूरे साल यहां का मौसम घूमने लायक लगेगा। यह एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, जहां घूमना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन सुकून की कमी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-Honeymoon Destination:नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इन हसीन और ठंडी जगहों पर हनीमून मनाने पहुंचें, लम्हा याद रहेगा
महाराष्ट्र के खंडाला में आप बजट में घूम सकते हैं। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको मसूरी या नैनीताल जैसी भीड़ या ट्रैफिक की परेशानी नहीं होगी। जो लोग बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए तो यह जगह जन्नत की तरह है। यहां का रास्ता खूबसूरत है रोड ट्रिप के लिए भी मजेदार है। यहां आप किसी भी मौसम में आ सकती हैं, घूमने में आपको मजा आएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।