herzindagi
image

गर्मी से राहत वॉटरफॉल में डुबकी..! ये हैं चकराता हिल स्टेशन के आसपास स्थित खूबसूरत और शानदार झरने

Waterfalls In Chakrata: अगर आप भी तपती गर्मी में ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो इन बार अपनों के साथ उत्तराखंड के चकराता हिल स्टेशन का ट्रिप बनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-05-19, 11:41 IST

Waterfalls Near Chakrata: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आसपास में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी हिल स्टेशन का ही नाम लेते हैं।

यह सच है कि मसूरी की खूबसूरती पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है, लेकिन देहरादून से करीब 90 किमी दूर स्थित चकराता जैसे अद्भुत और मनमोहक हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जिक्र करते हैं।

हिमालय की गोद में स्थित चकराता किसी हसीन खजाने से कम नहीं है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण आपको चंद मिनटों में मोहित कर सकते हैं। गर्मी में यहां चलने वाली ठंडी-ठंडी हवाएं आपको दीवाना बना सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको चकराता और इसके आसपास में स्थित कुछ ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी के दिनों में ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगा सकते हैं।

टाइगर वॉटरफॉल (Tiger Waterfall)

Tiger Waterfall

चकराता में किसी शानदार और सबसे चर्चित वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने से लेकर डुबकी लगाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले टाइगर वॉटरफॉल का ही नाम लेते हैं। टाइगर वॉटरफॉल, चकराता का सबसे मुख्य पर्यटन स्थल भी माना जाता है।

चकराता के पहाड़ों में स्थित टाइगर वॉटरफॉल में जब करीब 50 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का ही मन करता है। अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने एक लिए पहुंचते हैं, ताकि तपती गर्मी में ठंडे-ठंडे पानी डुबकी लगा सकें। वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को आकर्षित करती है।

  • कैसे पहुंचें? देहरादून बस स्टैंड से चकराता हिल स्टेशन के लिए नियमित बस चलती रहती है, जिसका किराया करीब 150-180 रुपये के बीच में होता है।
  • नोट: आप चाहें तो देहरादून से स्कूटी रेंट पर लेकर टाइगर वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।
  • नोट: स्कूटी का किराया एक दिन के लिए करीब 500 रुपया होता है।

इसे भी पढ़ें: नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो अल्मोड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत वॉटरफॉल में डुबकी लगा आएं

किमोना वॉटरफॉल (Kimona Waterfall)

Kimona Waterfall

टाइगर वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के बाद आप किमोना वॉटरफॉल में डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।

 किमोना वॉटरफॉल, देहरादून के आसपास में स्थित छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। किमोना वॉटरफॉल खासकर उन लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है, जो प्रकृति के बीच में ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगाना पसंद करते हैं। इस वॉटरफॉल के पास वाटर रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी शानदार एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

  • कैसे पहुंचें? देहरादून बस स्टैंड से चकराता हिल स्टेशन के लिए नियमित उत्तराखंड रोडवेज बस चलती रहती है।
  • नोट: देहरादून रेलवे स्टेशन के आसपास से स्कूटी रेंट पर लेकर किमोना वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Big Waterfalls Near Kolkata: कोलकाता वाले इन खूबसूरत झरनों का देखने जा सकते हैं नजारा, कई लोग नहीं जानते यहां का पता

 

मोइगाड़ वॉटरफॉल (Moigad Waterfall)

Moigad Waterfall

चकराता हिल स्टेशन से करीब 29 किमी की दूरी पर स्थित मोइगाड़ वॉटरफॉल एक शानदार वॉटरफॉल है। उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित मोइगाड़ वॉटरफॉल, एक छिपा हुआ रत्न माना जाता है। एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।

मोइगाड़ वॉटरफॉल में करीब 100 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। यहां गर्मियों के दिनों में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि मोइगाड़ वॉटरफॉल देहरादून से करीब 69 किमी दूर है।

  • कैसे पहुंचें? देहरादून रेलवे स्टेशन के आसपास से स्कूटी रेंट पर लेकर मोइगाड़ वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। आप टैक्सी या कैब से भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@cloudinary,travelgram_uttarakhand

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।