Waterfall Near Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी हिंदुओं का पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल है। सनातन काल से मां वैष्णो का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता रहा है। इसलिए हर साल लाखों श्रद्धालु वैष्णो देवी की यात्रा में शामिल होते हैं।
श्रद्धालु जब वैष्णो देवी का दर्शन करने जाते हैं, तो मां वैष्णो, अर्द्धकुंवारी मंदिर और भैरवनाथ मंदिर का दर्शन करके वापस लौट जाते हैं, लेकिन आसपास में स्थित कुछ अन्य खूबसूरत और शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको वैष्णो देवी मंदिर के आसपास में स्थित कुछ ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी के दिनों में ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगा सकते हैं।
बाबा धनसर वॉटरफॉल (Baba Dhansar Waterfall)
वैष्णो देवी मंदिर या कटरा के आसपास में स्थित किसी चर्चित और खूबसूरत वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बाबा धनसर वॉटरफॉल का ही नाम लेते हैं। इस वॉटरफॉल का नाम बाबा धनसर पर रखा गया है।
बाबा धनसर वॉटरफॉल, के पास एक करुआ झील है, जिसे जम्मू का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी माना जाता है। हालांकि, बाबा धनसर वॉटरफॉल में डुबकी तो नहीं लगा सकते हैं, लेकिन इस वॉटरफॉल का पानी बगल में स्थित नदी में मिलता है, जहां कई झरनों का निर्माण होता है। वहां आप डुबकी लगा सकते हैं।
- दूरी-वैष्णो देवी मंदिर से बाबा धनसर वॉटरफॉल की दूरी करीब 17 किमी है।
जंगल गली वॉटरफॉल (Jungle Gali Waterfall)
वैष्णो देवी मंदिर या कटरा के आसपास में स्थित जंगल गली वॉटरफॉल, एक चर्चित पर्यटन केंद्र माना जाता है। जंगलों के बीच में होने के चलते इसे जंगल गली वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है।
जंगल गली वॉटरफॉल अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास कैंपिंग, बर्ड वॉचिंग आदि एक्टिविटी करना खूब पसंद किया जाता है।
- दूरी-वैष्णो देवी मंदिर से जंगल गली वॉटरफॉल की दूरी करीब 28 किमी है।
झज्जर कोटली वॉटरफॉल (Jhajjar Kotli Waterfall)
जम्मू के कटरा शहर से कुछ की दूरी पर स्थित झज्जर कोटली वॉटरफॉल, एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट माना जाता है, जहां हर समय सैलानियों की भीड़ देखी जा सकती हैं। यह खूबसूरत वॉटरफॉल जम्मू की झज्जर नदी के किनारे स्थित है।
झज्जर कोटली वॉटरफॉल, गर्मियों के दिनों में पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा है। यहां के ठंडे पानी में डुबकी लगाने के लिए लोगों की लाइन लगी होती है। इस वॉटरफॉल के आसपास का शांत वातावरण भी आपको मोहित कर सकता है।
- दूरी-कटरा से झज्जर कोटली वॉटरफॉल की दूरी करीब 19 किमी है।
इन वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर करें
वैष्णो देवी मंदिर या कटरा के आसपास अन्य और भी कई शानदार और चर्चित वॉटरफॉल हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- वैष्णो देवी मंदिर से करीब 30 किमी दूर स्थित सियार बाबा वॉटरफॉल और कटरा से करीब 29 किमी दूर स्थित सलाल वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@googleusercontent,babadhansar_official
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों