नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो अल्मोड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत वॉटरफॉल में डुबकी लगा आएं

Waterfalls Near Almora: अगर आप भी नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो पास में स्थित अल्मोड़ा के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल में डुबकी लगाना न भूलें। गर्मी में ठंड का मजा मिलेगा।
famous waterfalls near almora in uttarakhand

Waterfalls Near Almora: उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। नैनीताल से करीब 64 किमी दूर स्थित अल्मोड़ा भी किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित अल्मोड़ा कोकुमाऊं क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधानी भी माना जाता है।

अल्मोड़ा को गर्मी की छुट्टियों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको अल्मोड़ा के आसपास में स्थित कुछ शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगा सकते हैं।

ढोकानी वॉटरफॉल (Dhokaney Waterfall)

Dhokaney Waterfall

अल्मोड़ा के आसपास में स्थित सबसे चर्चित और खूबसूरत वॉटरफॉल का नाम लिया जाता है, तो कई पर्यटक सबसे पहले ढोकानी वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं। ढोकानी, सिर्फ अल्मोड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच में स्थित ढोकानी वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। गर्मी के दिनों में यहां हर समय पर्यटक डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। भीषण गर्मी में भी यहां ठंडे-ठंडे पानी में स्नान करने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-अल्मोड़ा मुख्य शहर से ढोकानी वॉटरफॉल की दूरी करीब 3 किमी है।

भालूगाड़ वॉटरफॉल (Bhalugaad Waterfall)

Bhalugaad Waterfall

अल्मोड़ा ट्रिप में ढोकानी वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के बाद आप भालूगाड़ वॉटरफॉल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह खूबसूरत वॉटरफॉल नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर के पास स्थित है, जो अपने शांत और मनमोहक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है।

भालूगाड़ वॉटरफॉल में जब करीब 56 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखते ही बनता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-अल्मोड़ा से भालूगाड़ वॉटरफॉल की दूरी करीब 74 किमी है।

वडसू झरना (Vadsu Waterfall)

Vadsu waterfall

अल्मोड़ा की हसीन वादियों में स्थित वडसू झरना के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, इसलिए इस वॉटरफॉल को अल्मोड़ा से लेकर पूरे कुमाऊं मंडल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और घने जंगलों के बीच में स्थित वडसू झरना, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। वडसू झरना तक पहुंचने के लिए करीब 3 किमी की ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान आप कई लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद भी कर सकते हैं।

  • दूरी-अल्मोड़ा से वडसू झरना की दूरी करीब 47 किमी है।

इन वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर करें

waterfalls near almora

अल्मोड़ा के आसपास अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- अल्मोड़ा से करीब 49 किमी दूर स्थित Basulisera वॉटरफॉल, करीब 74 किमी दूर स्थित सरियाताल वॉटरफॉल और करीब 60 किमी दूर स्थित रुद्रधारी वॉटरफॉल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। गर्मियों में यहां ठंडे-ठंडे पानी में डुबकी लगाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP