herzindagi
how many days are enough for Mukteshwar

वीकेंड पर दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर में जरूर करें ये चीजें

मुक्तेश्वर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में सी-लेवल से करीबन 2285 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने की प्लॉनिंग कर रहे हैं तो कुछ चीजों को अपनी ट्रैवल बकिट लिस्ट में जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2024-01-07, 12:09 IST

अगर आप किसी शांत व खूबसूरत जगह पर घूमने का मन बना रही हैं तो ऐसे में मुक्तेश्वर घूमनायकीनन एक अच्छा विचार है। यह एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जिसे अपने शांत वातावरण और अद्भुत मौसम के लिए जाना जाता है। लोग अक्सर वीकेंड पर यहां आना पसंद करते हैं। जब आप यहां पर हैं तो अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कई बेहतरीन चीजों का मजा ले सकते हैं।

मसलन, यहां पर मंदिरों के दर्शन करने के अलावा रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग जैसी कई चीजों का आनंद लिया जा सकता है।इतना ही नहीं, यहां पर आप कई खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर में एन्जॉय कर सकते हैं-

करें पैराग्लाइडिंग

paraglyinding in mukteshwar

जब आप मुक्तेश्वर में हैं तो आपको दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग को भी जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए। अमूमन पैराग्लाइडिंग को कैंपिंग पैकेज के एक हिस्से के रूप में पेश किया जाता है, जिसमें रिवर क्रॉसिंग, नाइट ट्रेक और वाइल्डलाइफ ट्रैकिंग जैसी कई मजेदार एक्टिविटीज को शामिल किया जाता है। जब आप पैकेज लेते हैं तो आपको खाने और रहने के अलावा कई बेहतरीन एक्टिविटीज को एन्जॉय करने का मौका मिलता है। भारत में पैराग्लाइडिंग करने के लिए इसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है।(पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए इन जगहों पर जाएं)

यह भी पढ़ें: आकाश में बहते हुए तारों का नजारा देखना चाहते हैं, तो ये हैं भारत की सबसे बेहतरीन जगहें

करें रॉक क्लाइंबिंग

अगर आप मुक्तेश्वर में दोस्तों के साथ कुछ एडवेंचर्स और चैलेंजिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में रॉक क्लाइंबिंग करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। आप यहां पर रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं। मुक्तेश्वर में कई चट्टानें हैं जिन पर आप अपनी स्ट्रेन्थ के अनुसार चढ़ने की प्लानिंग कर सकते हैं। मसलन, अगर आप बिगनर हैं, तो यहां पर कई आसान चढ़ाई हैं जिनका आप प्रयास कर सकते हैं।

प्राचीन मंदिरों में करें दर्शन

temples in mukteshwar

जब आप मुक्तेश्वर हैं और आप यहां के मंदिरों के दर्शन ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दोस्तों के साथ आप यहां के कई मंदिरों का दौरा कर सकते हैं। यह एक छोटा सा शहर है, जिसमें कई सदियों पुराने मंदिर जैसे शिव मंदिर, राजरानी मंदिर और ब्रह्मेश्वर मंदिर हैं, जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ वीकेंड पर आने वाले टूरिस्ट के लिए भी उतने ही पॉपुलर हैं। यहां पर सबसे प्रसिद्ध मंदिर मुक्तेश्वर धाम मंदिर है, जो भगवान शिव, पार्वती, गणेश और नंदी को समर्पित है। इसलिए, मुक्तेश्वर में घूमते समय इन्हें देखना बिल्कुल भी ना भूलें।(भारत में स्थित हैं ये 4 बेहद ही अद्भुत मंदिर)

यह भी पढ़ें: लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे

कॉटेज या होमस्टे में रहें

किसी भी जगह पर घूमने का आनंद तभी आता है, जब आप वहां के लोकल कल्चर को महसूस करते हैं। अगर आप मुक्तेश्वर जा रहे हैं तो दोस्तों के साथ वहां पर कॉटेज या होमस्टे में रहने की प्लॉनिंग करें। इससे आपको वहां के लोकल लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है और इस तरह आप मुक्तेश्वर को अधिक बेहतर तरीके से जान व समझ पाते हैं। हो सकता है कि आपको लोकल लोगों से मुक्तेश्वर की कुछ अनसुनी कहानियों को जानने का अवसर भी मिल जाए।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।