तारों से भरा आसमान तो हर किसी को देखना पसंद होता है। लेकिन अगर साथ में आपका पसंदीदा इंसान हो, तब तो ये नजारा और भी शानदार हो जाता है। अगर लाइफ में सुकून चाहिए और शोर-शराबे से दूर शांती चाहते हैं, तो आपको इन नजारों को देखने जरूर जाना चाहिए। वाकई इन्हें देखने के बाद आप ये नजारा जिंदगी भर याद रंखेंगे।
दुनियाभर में ऐसे कई जगह है जहां आप इन खूबसूरत नजारों को देखने जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे।
स्पीति घाटी
यह हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में स्थित ये जगह घूमने के लिए तो बेस्ट है ही, लेकिन बहते हुए तारों का नजारा देखने के लिए भी सबसे बेस्ट मानी जाती है।
इस जगह को मनमोहक दृश्यों और रात में साफ आसमान के लिए जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह घाटी 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां से आपको तारों को देखना एक सुखद अनुभव होगा। ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां से आकाशगंगा का स्पष्ट दृश्य दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें- हाइकिंग और ट्रेकिंग में क्या होता है फर्क, जानिए यहां
लद्दाख
जम्मू और कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित, लद्दाख सितारों और आकाशगंगा को देखने के लिए फेमस जगह मानी जाती है। इस क्षेत्र में प्रदूषण बहुत कम है।
जिसके चलते आसमान अक्सर बहुत साफ होता है, इसलिए ही यहां से आप आकाशगंगा को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। लेकिन आकाशगंगा का शानदार नजारा देखने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के महीनों के दौरान होता है। (तमिलनाडु के इन जगहों पर एन्जॉय करें अपना वीकेंड)
कोडईकनाल
तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन अपने आश्चर्यजनक दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। इस हिल स्टेशन की खासियत खासकर रात के दौरान ही होती है, जब आकाश तारों से जगमगाता है।
तारों को देखने और आकाशगंगा का अवलोकन करने के लिए हमेशा यहां पर्यटक आते हैं। खास बात यह है कि यह जगह अच्छी संख्या में दूरबीनें और वेधशालाएं (Observatories) हैं, जो आकाशगंगा के शानदार नजारा देखने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान की इन घाटियों को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर अधूरा है सफर
कुर्ग
भारत में एक और प्रसिद्ध हिल स्टेशन कर्नाटक के कुर्ग में है। यहां के साफ मौसम की वजह से तारों का नजारा आप रात में साफ देख सकते हैं। इस स्थान पर कई रिसॉर्ट और होमस्टे भी हैं, जो तारों को देखने के लिए स्पेशल फैसिलिटी देते हैं। लोक यहां स्पेशल होटल इसलिए खरीदते हैं, ताकि आकाशगंगा देखने जा सकें। (भारत में नहीं इस देश में है दुनिया की सबसे ऊंची विष्णु प्रतिमा)
नुब्रा घाटी
यह लद्दाख के सबसे दूर स्थित क्षेत्रों में से एक है। यह जगह 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां का तारों का नजारा आप साफ तरीके से देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों