ऋषिकेश घूमने पहुंचे लोग, ट्रैफिक को देखकर परेशान हो गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह इस लंबे जाम में कैसे ट्रिप इन्जॉय करेंगे। होटल से निकलते ही वह ट्रैफिक में फंस जा रहे हैं। 2 से 3 किमी का सफर पूरा करने में भी उन्हें 1 घंटे लग जा रहे हैं। ऐसे में वह ऋषिकेश के आस-पास के हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं। वह आधे घंटी की दूरी पर स्थित ऐसी पहाड़ी जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें ट्रैफिक से निजात मिले और पहाड़ों में सुकून का अहसास ले सकें। अगर आप भी ऋषिकेश के आस-पास अच्छे हिल स्टेशन सर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के पास अच्छी पहाड़ी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
नरेंद्र नगर
अगर ऋषिकेश से लगभग 30 मिनट की दूरी वाली जगहें ही सर्च कर रहे हैं, तो नरेंद्र नगर जा सकते हैं। यह उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए रास्ते में आपको ट्रैफिक मिलेगा, लेकिन शहर में भीड़ आपको कम देखने को मिलेगी। इसलिए अगर आप ऋषिकेश में भीड़ देखकर परेशान हो गए हैं, तो नरेंद्र नगर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। नरेंद्र नगर एक सुंदर पहाड़ी इलाका है, जहां झरने और हरे-भरे पहाड़ का अच्छा नजारा देखने को मिलेगा।
ब्यासी
ब्यासी एक छोटा गांव है, जो ऋषिकेश के पास घूमने के लिए सबसे अच्छा है। ऋषिकेश से ब्यासी गांव की दूरी लगभग 32 किलोमीटर है। आप 1 घंटे में यहां आसानी से पहुंच जाएंगे। अगर आप ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम और भीड़ से परेशान हो गए हैं और सुकून की तलाश में शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो ब्यासी घूमने जा सकते हैं। ब्यासी नदी में लोग राफ्टिंग का आनन्द लेने आते हैं। यहां आप हाइकिंग, कैंपिंग और ट्रैंकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। यहएडवेंचर एक्टिविटीके लिए भी प्रसिद्ध है।
कौड़ियाला
श्रीनगर रोड पर स्थित कौड़ियाला जगह भी ऋषिकेश के पास घूमने के लिए बेस्ट है। यह लगभग 37 किमी की दूरी पर स्थित है, इसलिए ऋषिकेश से पहुंचने में आपको लगभग 1 घंटे का समय लग जाएगा। यहां ज्यादातर लोग राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए आते हैं। अगर आप ऋषिकेश की भीड़ से परेशान हैं और सुकून का अहसास चाहते हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। कौड़ियाला शांत जगह है और ऋषिकेश के पास होने की वजह से यहां ट्रिप प्लान करने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों