भारत में सड़क से यात्रा करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में एक से एक एक्सप्रेस-वे बनते जा रहे हैं। पहले लंबी दूरी तय करने के लिए लोग ट्रेन या फ्लाइट को प्राथमिकता देते थे, लेकिन अब तेजी से विकसित हो रहे एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लोगों को लॉन्ग ड्राइव करना पसंद आ रहा है। इसका कारण यह है कि लोगों को अच्छी और साफ सड़कें मिल रहा है। इन पर गाड़ियों की रफ्तार अच्छी रहती है और साफ सड़कों की वजह से यात्रा मजेदार हो जाती है। लेकिन, इस चक्कर में कई बार लोगों को सड़क यात्रा करना भारी पड़ जाता है। क्योंकि, कुछ एक्सप्रेस- वे की लंबाई और टोल इतना ज्यादा है कि इसपर यात्रा करना महंगा पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही एक्सप्रेस-वे के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
भारत का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे साल 2002 में बनकर तैयार हुआ था। पहले 1999 में इसका एक सेक्शन लोगों के लिए खोला गया था, लेकिन इसके बाद साल 2002 में यह पूरी तरह से लोगों के क लिए खोल दिया गया। इसलिए, इस एक्सप्रेस-वे को भारत के सबसे पुराने एक्सप्रेस-वे में से एक भी माना जाता है। यह 6 लेन एक्सप्रेस-वे है, जिसकी वजह से यहां आपको ट्रैफिक नहीं मिलता। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें- हरियाणा की इस सड़क पर बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, दिल्ली नोएडा के लोगों को भी होगा फायदा
इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई लगभग 94.5 किमी है। इस एक्सप्रेस- वे को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनवाया गया था। इस एक्सप्रसे-वे पर प्रति किलोमीटर का टोल करीब 3.40 रुपये लगता है। इस हिसाब से अगर आप अपनी कार से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको एक तरफ के लिए लगभग 336 रुपये का टोल देना होता है।
बसों और टेम्पो में यात्रा करने वालों के 495 रुपये लगते हैं। वहीं, बस चलाने वालों के लिए 940 रुपये लगते हैं। ट्रक वालों के लिए एक्सप्रेस-वे पर चलने का प्राइस और भी ज्यादा है। तीन एक्सेल वाले ट्रक के लिए 1,630 रुपए है। मल्टी एक्सल और मशीनरी के लिए 2,165 रुपये है। यह एक्सप्रेस- वे पुणे के वाले में खत्म होता है। इसकी शुरुआत नवी मुंबई के कलंबोली इलाके से होती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।