10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लोग, बहुत ज्यादा डिप्रेस रहते है। कम नंबर आने पर माता-पिता उन्हें डाटेंगे और दोस्तों के सामने वह क्या मुंह दिखाएंगे, बच्चों को इस बात की चिंता ज्यादा रहती है। बच्चों के ऊपर समाज, माता-पिता, रिश्तेदारों और यहां तक कि उनके खुद के सपनों की भी चिंता रहती है। उन्हें यह डर सताता है कि अगर नंबर कम आए, तो वह आगे क्या करेंगे। ऐसे में माता-पिता को बच्चों को मनोबल को बनाए रखने के लिए उन्हें ट्रिप पर लेकर जाना चाहिए। घूमने से बच्चों का आत्मविश्वास आता है और उन्हें मानसिक शांति भी होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बच्चों को घुमाने लेकर जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार परिवार के साथ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए अच्छा है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हरे-भरे घास के मैदानों, घने जंगलों और शांत झीलों से घिरा हुआ है। ऐसे सुंदर नजारों में बच्चों को घूमना अच्छा लगेगा और सुकून का अहसास होगा। यहां जाने से बच्चों का मानसिक तनाव कम होगा।
इसे भी पढ़ें- Beach In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बीच का मजा, इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं शानदार तटीय अनुभव
यह कर्नाटक में बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां घूमने आने वाले लोग, धुंध भरा वातावरण, फैले हुए कॉफी बागान और ठंडी जलवायु का आनंद लेने आते हैं। गर्मी के मौसम में भी आपको यहां का मौसम अच्छा लगेगा। इस जगह को 'भारत का स्कॉटलैंड' के नाम से जाना जाता है।
बच्चों के साथ घूमने के लिए भी केरल भी अच्छी जगह है। क्योंकि, यह जगह भी शांत और सुकून देने वाली है। बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट के बाद अगर बच्चों को मानसिक तनाव ज्यादा है, तो आप उन्हें केरल घुमाने लेकर जा सकते हैं। केरल भारत के दक्षिण में स्थित है। यह जगह हरी-भरी वादियों, शांत बैकवॉटर्स, और मसालों की खेती के लिए जाना जाता है। यहां आप अलेप्पी और कुमारकोम के बैकवाटर में आरामदायक नाव की सवारी कर सकते हैं।
इसे भी पढे़ें- उत्तर प्रदेश के इन घाटों का नजारा देखने जा सकते हैं आप, गर्मी के मौसम में यहां वक्त बिताने जाते हैं लोग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।