How do you reuse butter paper: किचन में लोग खाना पैक करने के लिए ज्यादातर बटर पेपर का ही इस्तेमाल करते हैं। इसे रैपिंग पेपर या सैंडविच पेपर के नाम से भी जाना जाता है। बड़े रेस्टोरेंट्स में भी खाना पैक करने के लिए बटर पेपर का ही इस्तेमाल किया जाता है। बटर पेपर सेल्युलोज से बना होता है, इसी कारण इस पर कुछ भी रखने से वह आपस में चिपकता नहीं है। बड़े होटलों और रेस्टोरेंट्स में भी डेयरी प्रोडक्ट और मिठाईयों को रैप करने के लिए इन्ही बटर पेपर का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर लोग एक बार रोटी लपेटने या फिर इस्तेमाल करने के बाद बटर पेपर को फेंक देते हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इसे आप कई बार यूज कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस्तेमाल किए हुए, बटर पेपर को कई बार इस्तेमाल करने का बहुत ही धांसू तरीका बताया गया है। आइए जानें, एक ही बटर पेपर को बार-बार कैसे यूज करें?
यह भी देखें- मक्खन पिघलाने से लेकर कुकिंग में उपयोग करने तक बटर के ये हैक्स पता हैं आपको?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि बटर पेपर जल्दी गलता नहीं है। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं। इसे घंटों पानी में रखने के बाद भी यह खराब नहीं होता। ऐसे में इसे धोकर आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनने में यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन इससे आपके पैसों की भी बचत हो सकती है।
बेटर पेपर गलता नहीं है। ऐसे में आप इसे पानी और लिक्विड सोप की मदद से धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बटर पेपर को गीला कर लें। इसे लिक्विड सोप और स्क्रबर से क्लीन कर लें। इसके बाद, इसे धूप में सुखा लें। इस तरह से आप फिर से इस पेपर को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अगर आप खाना नहीं लपेटना चाहते हैं, तो आप इसे केक बनाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
अगर आपने बेकिंग के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल किया है, तो उसे आप गरम पानी से धोने के बाद तवे पर सुखाकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आपको फिर से एक नया और फ्रेश बटर पेपर मिल जाएगा।
यह भी देखें- जानिए लंबे समय तक कैसे स्टोर करें बटर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।