1 बार रोटी लपेटकर फेंक देती हैं बटर पेपर? इस एक धांसू ट्रिक को जानने के बाद बार-बार करेंगी इस्तेमाल

How To Use Single Butter Paper For Multiple Times: क्या आप भी अब तक एक बार रोटी लपेटने के बाद बटर पेपर को फेंक देती हैं। अब आपको यह गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इसे आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, 1 ही बटर पेपर को बार-बार कैसे यूज करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-30, 17:00 IST
How To Use Single Butter Paper For Multiple Times

How do you reuse butter paper: किचन में लोग खाना पैक करने के लिए ज्यादातर बटर पेपर का ही इस्तेमाल करते हैं। इसे रैपिंग पेपर या सैंडविच पेपर के नाम से भी जाना जाता है। बड़े रेस्टोरेंट्स में भी खाना पैक करने के लिए बटर पेपर का ही इस्तेमाल किया जाता है। बटर पेपर सेल्युलोज से बना होता है, इसी कारण इस पर कुछ भी रखने से वह आपस में चिपकता नहीं है। बड़े होटलों और रेस्टोरेंट्स में भी डेयरी प्रोडक्ट और मिठाईयों को रैप करने के लिए इन्ही बटर पेपर का इस्तेमाल किया जाता है।

अक्सर लोग एक बार रोटी लपेटने या फिर इस्तेमाल करने के बाद बटर पेपर को फेंक देते हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इसे आप कई बार यूज कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस्तेमाल किए हुए, बटर पेपर को कई बार इस्तेमाल करने का बहुत ही धांसू तरीका बताया गया है। आइए जानें, एक ही बटर पेपर को बार-बार कैसे यूज करें?

गलता नहीं है बटर पेपर

Butter paper does not melt

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया है कि बटर पेपर जल्दी गलता नहीं है। बहुत कम लोग ये बात जानते हैं। इसे घंटों पानी में रखने के बाद भी यह खराब नहीं होता। ऐसे में इसे धोकर आप कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनने में यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन इससे आपके पैसों की भी बचत हो सकती है।

धोकर फिर से करें इस्तेमाल

बेटर पेपर गलता नहीं है। ऐसे में आप इसे पानी और लिक्विड सोप की मदद से धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बटर पेपर को गीला कर लें। इसे लिक्विड सोप और स्क्रबर से क्लीन कर लें। इसके बाद, इसे धूप में सुखा लें। इस तरह से आप फिर से इस पेपर को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अगर आप खाना नहीं लपेटना चाहते हैं, तो आप इसे केक बनाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

बेकिंग के बाद भी करें रि-यूज

Re-use even after baking

अगर आपने बेकिंग के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल किया है, तो उसे आप गरम पानी से धोने के बाद तवे पर सुखाकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से आपको फिर से एक नया और फ्रेश बटर पेपर मिल जाएगा।

यह भी देखें- जानिए लंबे समय तक कैसे स्टोर करें बटर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP