बटर बहुत जल्दी पिघल जाता है, फिर चाहे वह होममेड हो या फिर बाहर खरीदा हुआ। कुछ लोग इसे रेफ्रीजिरेटर में रखते हैं, ताकि 15 से 20 दिन तक इसे इस्तेमाल किया जा सके। बता दें कि मक्खन रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज है, ऐसे में इसे 6 महीने तक स्टोर नहीं किया जा सकता। खासकर अगर आप मार्केट से खरीदा हुआ बटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो और यह गर्मी में मिनटों में पिघलना शुरू हो जाता है।
बटर कुछ समय तक खराब ना हो और आसानी से महीने भर तक इस्तेमाल किया जा सके, इसके लिए हम यहां बताएंगे कुछ टिप्स। इनकी मदद से आप बटर को स्टोर करेंगी तो एक या दो महीने तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। यही नहीं इन टिप्स की मदद से अगर आप मक्खन स्टोर करेंगी तो स्वाद में भी कोई फर्क नजर नहीं आएगा।
मक्खन को स्टोर करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर यह टाइटली पैक्ड है तो आसानी से एक या 2 महीने तक स्टोर किया जा सकता है। कई बार होता है जब हम मक्खन को एक बार में खत्म नहीं कर सकते हैं। एक पैक्ड मक्खन खुल गया है तो जितना इस्तेमाल करना है उतना निकाल लें, उसके बाद इसे एल्युमिनियम फॉइल पेपर में अच्छी तरह से रैप कर देना है। इस तरह मक्खन 20 से 25 दिनों तक फ्रेश बना रहेगा। वहीं अगर आप हाल फिलहाल में मक्खन का इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं तो इसे एल्युमिनियम फॉइल पेपर से दो बार रैप करके किसी एक जगह पर रख दें।
इसे भी पढ़ें:बचे हुए खाने से बना सकती हैं ये 4 टेस्टी डिशेज
होममेड बटर या फिर मार्केट से खरीदा हुआ बटर इसे अगर आप एक महीने तक स्टोर करना चाहती हैं तो उसका रखरखाव अलग होना चाहिए। इसके लिए मक्खन को अन्य खाद्य पदार्थों से दूर फ्रिज में रखें। दरअसल अन्य खाद्य पदार्थों के साथ इसे रखने से यह उनकी गंध और स्वाद को अवशोषित कर लेता है, जिससे मक्खन(घर पर कैसे बनाएं बटर) का स्वाद खराब हो सकता है। इसलिए अगर आप इसे लंबे समय तक के लिए स्टोर कर रही हैं तो इसे अन्य खाद्य पदार्थों से अलग कंपार्टमेंट में रखें। इस तरीके से रखने से सॉल्टेड और अनसाल्टेड मक्खन दोनों फ्रिज में एक महीने तक फ्रेश रहेंगे।
मक्खन को स्टोर करने के लिए आप क्यूब शेप में रख सकते हैं। जब इस्तेमाल करने की जरूरत हो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मक्खन को क्यूब शेप में कट कर लें और उसे आईस क्यूब ट्रे में रख दें। अब आइस क्यूब ट्रे से सभी मक्खन के क्यूब्स को बाहर निकाल लें और एक बैग में स्टोर कर लें। अब उसे फ्रिज के टॉप या फिर मीडिल शेल्फ में रखें, जब भी जरूरत पड़े बैग की जिप ओपन करें और फिर इस्तेमाल करें। इसके बाद वापस उसे फ्रिज में रख दें। इस तरह मक्खन करीबन 15 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।(मक्खन खाने के फायदे)
इसे भी पढ़ें:स्वाद में लगाना है तड़का, तो इस तरह छोटी और बड़ी इलायची का करें इस्तेमाल
यहां बताई गई टिप्स की मदद से आप भी बटर को आसानी से स्टोर कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और इसी तरह की अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।