herzindagi
Repurposing non stick tawa for crafts

नॉन स्टिक पैन की कोटिंग उतरने के बाद फेंके नहीं इन तरीकों से करें रीयूज

लाइफ स्टाइल अपग्रेड होने के साथ-साथ किचन की चीजें भी अपग्रेड हुई है। तभी तो लोग किचन में स्टील, एल्युमीनियम के अलावा नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-09, 16:39 IST

एक टाइम था जब हमारी रसोई में मिट्टी, स्टील, पीतल, तांबा, लोहे और कांसे के बर्तन हुआ करते थे। लेकिन अब पीतल, तांबे और कांसे की जगह नॉन स्टिक बर्तन ने जगह ले लिया है। किचन में तेजी से अपने लिए जगह बनाता हुआ नॉन स्टिक पैन किचन का अहम हिस्सा है। बता दें कि नॉन स्टिक बर्तन का इस्तेमाल करना तो आसान है, लेकिन कुछ दिन बाद नॉन स्टिक बर्तन की कोटिंग निकलने लगती है। बता दें कि नॉन स्टिक बर्तन की कोटिंग निकलने के बाद उसका इस्तेमाल करने या उससे कुकिंग करने से सेहत को कई तरह के नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आपके पास भी कोटिंग उतरी हुई नॉन स्टिक कड़ाही और पैन है, तो आज हम आपको इसके शानदार रियूज बताएंगे।

सर्विंग ट्रे बनाएं

How to recycle non stick cookware

यदि आपके पास भी नॉन स्टिक पैन है और वह पुरानी हो चुकी है या फिर उसकी कोटिंग उतर गई है, तो आप उसे दोबारा सर्विंग ट्रे कि तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्विंग ट्रे कि तरह नॉन स्टिक पैन को इस्तेमाल करने के लिए आप पैन को अच्छे साफ कर लें और उसे पोंछ कर उसमें पेंट लगाएं। आप पक्का पेंट से पेंट करने के बाद, अपनी मन पसंद डिजाइन बनाकर सुखा लें और फूड को सर्व करने के लिए इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: एयरफ्रायर में खाना गर्म करते समय नहीं करनी चाहिए ये तीन गलतियां

किचन ऑर्गेनाइजर बनाएं

Creative ways to repurpose old pans

नॉन स्टिक पैन को आप किचन ऑर्गेनाइजर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पैन या कड़ाही को साफ करके उसमें आप किचन के छोटे-छोटे बर्तन जैसे फोर्क, चम्मच और कटोरी समेत दूसरी चीजों को रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: चारकोल से दूर करें बर्तनों से आ रही अंडे की बदबू, जानें इस्तेमाल करने का तरीका   

छौंक लगाने या रोस्ट करने के लिए करें इस्तेमाल

पुराने नॉन स्टिक कड़ाही को आप दाल-सब्जी को छौंक लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप मूंगफली और दूसरे सूखे चीजों को रोस्ट करने के लिए भी कोटिंग उतरी हुई नॉन स्टिक कड़ाही और पैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेकिंग के लिए करें इस्तेमाल

DIY projects with old non stick cookware

केक, कुकीज और कप केक बनाने के लिए अक्सर लोग कुकर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप नॉन स्टिक कड़ाही में नमक या रेत डालकर उसे गर्म करें और उसके ऊपर बेकिंग ट्रेको रखकर केक बना सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।