एयरफ्रायर में खाना गर्म करते समय नहीं करनी चाहिए ये तीन गलतियां

हेल्थ कॉन्शियस लोग अब एयरफ्रायर का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, जब आप इसमें खाना गर्म कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

Air fryer reheating hacks

आज के समय में हम सभी अपनी किचन में कई तरह के एप्लाइंसेस का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये एप्लाइंसेस ना केवल हमारा काम आसान बनाते हैं और समय की बचत करते हैं, बल्कि इससे कहीं ना कहीं सेहत पर भी अच्छा असर पड़ता है। इन्हीं में से एक है एयर फ्रायर। पिछले कुछ वक्त में यह किचन एप्लाइंस काफी पॉपुलर हुआ है। इसमें आप बहुत कम तेल में समोसों से लेकर पकौड़ों तक सबकुछ बना सकते हैं। जिससे आपको टेस्ट के साथ भी समझौता नहीं करना पड़ता और हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है।

एयर फ्रायर में खाने को आसानी से रिहीट भी किया जा सकता है। कुछ ही सेकंड्स में आप अपने खाने को एकदम गरमा-गरम कर सकते हैं। हालांकि, कई बार लोगों की यह शिकायत होती है कि जब वे एयर फ्रायर में अपना खाना गर्म करते हैं तो वह सही तरह से गर्म नहीं हो पाता है या फिर वह सॉगी हो जाता है। अगर आपको भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ता है तो हो सकता है कि आप खाना गर्म करते समय कुछ गलतियां कर रही हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एयर फ्रायर में खाना गर्म करते हुए की जाने वाली कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

बास्केट में बहुत ज़्यादा खाना रखना

Reheating food in air fryer mistakes

अमूमन हम अपने समय और बिजली की बचत करने के लिए एयर फ्रायर की बास्केट में एक बार में बहुत ज़्यादा खाना रख देते हैं। हालांकि, आपको इस गलती से बचना चाहिए। जब आप यह गलती करते हैं तो इससे खाने के आस-पास एयर सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है, जिससे खाना सही तरह से गर्म नहीं हो पाता है। हो सकता है कि जब आप ऐसा करें तो बाद में आपको खाने का कुछ हिस्सा बहुत ज़्यादा गर्म तो कुछ ठंडा महसूस हो। इतना ही नहीं, इससे खाने का टेक्सचर सॉगी होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें:दुनियाभर में मशहूर हैं Cheese की ये वैरायटीज, आप भी कर सकते हैं ट्राई

टेंपरेचर सेटिंग पर ध्यान ना देना

अक्सर एयर फ्रायर में खाना गरम करते समय हम टेंपरेचर सेटिंग पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं और टेंपरेचर को बहुत अधिक या बहुत कम पर सेट कर देते हैं। जबकि आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। इससे आपके खाने का टेस्ट खराब हो सकता है। मसलन, अगर तापमान बहुत अधिक है, तो भोजन का बाहरी हिस्सा जल सकता है और अंदर से यह ठंडा रह सकता है। इसी तरह, अगर तापमान बहुत कम है, तो भोजन को दोबारा गरम होने में अधिक समय लगेगा और ऐसे में वह सूख सकता है।

यह भी पढ़ें:आखिर क्यों सरकार ने लगाया मांगुर मछली पर बैन?

खाने को बीच में चेक ना करना

Common air fryer reheating errors

एयर फ्रायर में खाना बहुत जल्दी गरम हो सकता है और इसलिए उसे बीच-बीच में चेक करना जरूरी हो जाता है। जबकि यह देखने में आता है कि अक्सर लोग एयर फ्रायर में टाइमर सेट कर देते हैं और अपने अन्य कामों में बिजी हो जाते हैं। वे खाने को बीच में चेक करना जरूरी नहीं समझते हैं। जबकि खाने को सही तरह से चेक ना करने से उसके जलने की संभावना बढ़ जाती है। खासकर अगर आप ऐसी फूड आइटम को गर्म कर रहे हैं, जो जल्दी गर्म हो जाता है तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP