सावन में कावड़ यात्रा पर जाने से पहले कर लें ये तैयारियां

कावड़ यात्रा इस साल 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। अगर आप भी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए हम आपको निकलने से पहले तैयारी करने के कुछ उपाय बताते हैं। 

how to perform kanwar yatra

सावन में हर साल लोग कावड़ यात्रा पर जाते हैं। इस साल यह 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसके लेकर लोग अभी से एक्साइटेड हैं और अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि, यह बारिश के साथ-साथ हल्की गर्मी का भी समय होता है। ऐसे में ट्रिप के लिए खुद को हर तरह से तैयार करना जरूरी होता है। बारिश के मौसम में यात्रा करने में खाने-पीने से लेकर पहनने तक हर कुछ का खास ख्याल रखना होता है। आइए आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।

सूती कपड़ों की कलेक्शन रखें

कावड़ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए हल्के और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें और ऐसे कपड़े ही अपने साथ ले जाएं, क्योंकि इस दौरान भीड़ में आपको गर्मी भी खूब लगेगी। ऐसे में पसीने को सोखने के लिए कॉटन के कपड़े सबसे बेस्ट होते हैं।

रेनकोट और छाता

kanwar yatra  rule

जुलाई का महीना बरसात का समय होता है। ऐसे कावड़ यात्रा पर जाने के लिए आप अपने साथ रेनकोट और छाता भी ले जाना जरूरी है। अगर इस मौसम में बारिश के पानी से भींग गए तो तबीयत खराब हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप आप बारिश से खुद को बचाव के लिए अपने साथ रेनकोट अवश्य रखें।

इसे भी पढ़ें-कैसे हुई थी कावड़ यात्रा की शुरुआत? जानें कौन था सबसे पहला कांवड़िया

पानी की बोतल

कावड़ यात्रा के दौरान काफी पैदल भी चलना होता है। ऐसे में आपको हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखना जरूरी है और समय-समय पर इसे भरते भी रहना है। यात्रा के दौरान आपको हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब पानी पीना होगा और इसके लिए अपने साथ बोतल कैरी करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

कावड़ यात्रा के दौरान इन बातों का भी रखें ध्यान

  • कावड़ यात्रा पर जा रहे हैं, तो आपको अपने साथ कम से कम सामान रखना चाहिए। भारी सामान ले जाने से आपको थकान होगी और चलने में दिक्कत हो सकती है।
  • यात्रा शुरू करने से पहले भरपूर आराम करें और पानी पीते रहें। इससे आपको थकान कम हो सकता है।
  • यात्रा के पहले जंक फूड और तले हुए भोजन से बचकर रहें।
  • अगर आप कावड़ यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो इस दौरान कूड़ा-करकट इधर-उधर न फैलाएं।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली बस में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, कांवड़ यात्रा के चलते रूट बदलने के साथ-साथ बढ़ेगा किराया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP