Bottle Cleaning Tips: पानी पीना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, लेकिन अगर पानी गंदा हो तो बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम तो फिल्टर का पानी पीते हैं, लेकिन पानी पीने के लिए जिन बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है अगर वो गंदी हैं तो परेशानी का सबब बन सकती है। इसलिए इन बोतलों को सादे पानी से धोकर दोबारा इस्तेमाल करें।
मगर क्या आप जानते हैं इनमें छिपे हुए कीटाणु आपको बीमार बना सकते हैं? ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप पानी की बोतलों को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं अंदर को बोतल को साफ करने के आसान टिप्स क्या हैं।
अगर वक्त पर पानी की बोलतों के साफ नहीं किया जाए, तो ये चिपचिपी हो जाती हैं। ऐसे में बोतल को साफ करने की बजाय इसे गर्म पानी और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें।
इसे जरूर पढ़ें- जानें पानी की चिपचिपी बोतल को साफ करने का आसान तरीका
इसमें नमक और बेकिंग सोडा डालें। घोल को अच्छी तरह फेंट लें और पानी की बोतलों को इस पानी में 10 मिनट के लिए डुबो दें। फिर एक क्लीनिंग स्क्रब से रगड़कर गंदगी साफ कर लें।
इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी डालें। फिर इसमें नीम के पत्ते और नींबू का रस या टुकड़े डालें, जिसे डालकर हल्की आंच पर उबाल लें। एक उबाल आने के बाद आंच बंद कर दें।
फिर कांच और स्टील की बोतल को 20 मिनट के लिए इस पानी में रख दें। इसके बाद बोतलों को साबुन से धो लें। यह कीटाणुओं को मारने का सबसे अच्छा तरीका है।
बोतलों में जमी गंदगी को साफ करना बहुत मुश्किल काम है। इसके लिए सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू का रस और नमक का पेस्ट तैयार करें। इसे बोतलों पर लगाएं, करीब 15 मिनट बाद डिश वॉश से साफ करें। सूखने के बाद बोतल का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Disinfectant: किचन काउंटर टॉप्स को इन चीजों की मदद से करें डिसइंफेक्ट
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।