herzindagi
ways to clean greasy water bottle

जानें पानी की चिपचिपी बोतल को साफ करने का आसान तरीका

पानी पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। गंदी बोतल से पानी पीने से आप बीमार पड़ सकती हैं। इसलिए हफ्ते में 2-3 बार इसे अच्छे से साफ जरूर करें, ताकि बदबू और बैक्टीरिया मर जाए। 
Editorial
Updated:- 2023-08-07, 13:46 IST

किचन में मौजूद चीजों की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर उन चीजों की, जिनमें खाया या पीया जाता है। गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। पानी पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया जाता है।

बोतल आसानी से गंदी हो जाती हैं। इसलिए हफ्ते में एक बार इनकी सही तरीके से सफाई करनी चाहिए। बोतल चिपचिपी भी हो जाती है, जिनमें पानी पीने से पेट खराब हो सकता है। ऐसे में बोतल को डीप क्लीन करना जरूरी है। यही नहीं, बोतल में से बदबू भी आने लगती है। बोतल को धोने के लिए बाजार में मिलने वाले डिश सोप की जरूरत नहीं है। आप घरेलू चीजों की मदद से भी बोतल को साफ कर सकती हैं। चलिए जानते हैं पानी की बोतल को किन चीजों से साफ करना चाहिए। 

नीम के पानी से कैसे साफ करें बोतल?

how to use neem leaves for bottle cleaning

नीम का इस्तेमाल त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। पानी की बोतलों को लगातार इस्तेमाल करने की वजह से यह आसानी से गंदी हो जाती हैं। खासतौर पर यह चिपचिपी होने लगती हैं। आप नीम की मदद से बोतल साफ कर सकती हैं। 

इसके लिए आपको नीम के पत्तों को साफ करना है। इसके बाद गैस पर एक बड़ा बर्तन रख दें, जिसमें बोतल समा जाए। अब बर्तन में पानी डालें और इसमें नीम के पत्ते और नींबू के टुकड़े डाल दें। इसे अच्छे से उबलन दें और गैस बंद कर दें। पानी जब ज्यादा गर्म न हो, तब इसमें बोतल डाल दें। बोतल को कुछ देर भिगने दें। आखिर में डिश वॉशिंग लिक्विड से बोतल को अच्छे से धो लें। नीम के पानी से बोतल धोने से यह साफ के साथ-साथ बैक्टीरिया मुक्त हो जाएगी। 

गंदी बोतल को साफ करने का तरीका

how to use baking soda for bottle cleaning

मौसम कोई भी हो, पानी पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ ही इस्तेमाल के बाद बोतल गंदी होने लगती है। ऐसे में बोतल को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा फायदेमंद होगा। 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में गर्म पानी मिला लें। बेकिंग सोडा का गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को बोतल पर अच्छे से लगा लें। 

अब किसी पुराने पड़े ब्रश की मदद से बोतल को रगड़ लें। आखिर में साफ पानी से बोतल को धो लें। बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए काम आता है। इसलिए आप इसका उपयोग कपड़े से लेकर टाइल तक की सफाई करने के लिए कर सकती हैं। बेकिंग सोडा में एसिड पाया जाता है। (बेकिंग सोडा से कैसे साफ करें सिंक)

इसे भी पढ़ें: इस तरह आप भी किचन के लकड़ी के बतर्न को चमकाएं

सिरका से कैसे साफ करें पानी की बोतल?

how to use vinegar for bottle cleaning

सिरका, खाने से लेकर घर की सफाई में काम आता है। सिरका का इस्तेमाल नेचुरल डिसइंफेक्ट के रूप में भी किया जाता है। चिपचिप पानी की बोतल को साफ करने के लिए सिरका का उपयोग करें। इसके इस्तेमाल से न केवल बोतल साफ हो जाएगी बल्कि दाग से लेकर बदबू तक दूर हो जाएगी।

बोतल को साफ करने के लिए एक भाग सिरका में एक भाग गुनगुना पानी मिला लें। इसे बोतल पर स्प्रे करें। करीब 15-20 मिनट बाद, बोतल को साफ पानी से धो लें। अब आप इस बोतल का इस्तेमाल दोबारा कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्सबर्तन धोने से जुड़े ये 5 हैक्स बनाएंगे आपकी जिंदगी को आसान

नींबू और नमक से बोतल साफ करने का तरीका

नमक भी सफाई के काम आता है। नमक से बोतल को साफ करने के लिए 2 चम्मच नमक में नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को बोतल पर लगाएं। कुछ देर ब्रश से रगड़ें और गुनगुने पानी से बोतल को धो लें। 

पानी की बोतल को कैसे रखें साफ

  • पानी की बोतल को कभी-भी गंदे हाथों से न पकड़ें। ऐसा करने से बोतल का ढक्कन गंदा हो जाता है। 
  • बोतल को डिसइंफेक्ट करना बेहद जरूरी है। हफ्ते में एक बार पानी की बोतल को गर्म पानी में भिगोकर रखें। इससे बोतल डिसइंफेक्ट हो जाएगी। 
  • अगर बोतल से बदबू आ रही है, तो इसके लिए नींबू और सिरका को मिक्स कर लें। अब इसे बोतल में भर लें और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • आप चाहें, तो लिक्विड डिश सोप से भी बोतल की सफाई कर सकती हैं। यह भी क्लीनिंग के काम आता है।
  • बोतल को धोने के बाद अच्छे से सूखाना भी जरूरी है। बोतलों को हवा में सूखने के लिए रख दें। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।