herzindagi
kitchen decor

दीपावली में कुछ इस तरह से सजाएं अपना किचन, घर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

दीपावली का त्योहार लगभग आ ही गया है और इस वक्त घर की साफ-सफाई के अलावा साज-सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। बता दें कि आप साफ-सफाई के अलावा किचन की सजावट भी कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-30, 19:11 IST

किचन की सफाई में बहुत समया जाता है, बता दें कि घर की सफाई में जितना समय जाता है उससे ज्यादा समय किचन की सफाई में लग जाता है। किचन की सफाई ही नहीं किचन की सजावट करके भी घर की खुबसूरती बढ़ा सकते हैं। बहुत से लोग किचन को दीपावली में डेकोरेट नहीं करते हैं, ऐसे में आज हम आपको कुछ सिंपल डेकोरेशन टिप्स बताएंगे जिससे की आप अपनी रसोई को खूबसूरत बना सकते हैं। किचन को माता अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है और इस स्थान की साफ-सफाई और डेकोरेशन बहुत जरूरी है। इसलिए चलिए जानते हैं, कुछ आसान तरीके जिससे आप अपने किचन को डेकोर कर सकते हैं।

फूलों की रंगोली बनाएं

decorate kitchen for diwali

फूलों की रंगोली से भी आप अपनी किचन को डेकोरेट कर सकते हैं। किचन डेकोर के लिए पहले आप अपने किचन की अच्छे से साफ-सफाई कर लें और अच्छे से पोंछने के बाद खाली जगह पर सुंदर फूलों की पंखुड़ी की मदद से रंगोली बनाएं। रंगोली बनाने के लिए आप कलर का भी उपयोग कर सकते हैं।

बड़े बड़े कांसे के बर्तन या थाली में जलाएं दीया

आपके घर में जो भी गोल या चौकोर आकार के कांसे के बर्तन होंगे, जिसे अच्छे से मांजकर चमका लें और उसमें पानी भरें। पानी में खुबसूरत फूलों की पंखुड़ी और फूल डालकर सजा लें और उसमें दीया या फिर खुशबूदार कैंडल जलाकर रखें। इस बर्तन को किचन के बीच में न रखें, नहीं तो कोई भी गिर सकता है इसलिए आप इसे स्लैब या फिर जमीन में कोने में सजाकर रखें। ज्यादातर लोग इसे हॉल में डाइनींग और टी टेबल में डेकोरेट करके रखते हैं, ऐसे में आप इसे किचन में भी डेकोरेट करके रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :किचन की गंदी फ्लोर टाइल्स को चमकाने के लिए ये नुस्खे होंगे असरदार

तोरन से सजाएं

तोरन से भी आप अपने किचन को सजा सकते हैं। घर पर आम के पत्ते, पान के पत्ते और मनी प्लांट के पत्तों से DIY तोरन बनाने के अलावा आप प्लास्टिक के फूल से भी DIY तोरन बना सकते हैं। तोरन को आप किचन के दरवाजे, रसोई, स्लैब के नीचे और खिड़की के सामने लगाकर किचन की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।

लाइट से सजाएं किचन

decorate kitchen for diwali.

ऑनलाइन और मार्केट में आपको आसानी से कई तरह के दीया और लाइट मिल जाएंगे जिसे आप बिजली की मदद से किचन में लगाकर किचन को रंग-बिरंगी रौशनी से चमका कर जगमगा सकते हैं। किचन की रौशनी तो वैसे मेन लाईट से हो सकती है, लेकिन फ्रिज, खिड़की के पास और दूसरे खाली जगह में लाइट लगाकर खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : एक या दो नहीं बल्कि 6 तरह से बनाएं दीपावली के लिए जलेबी

 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।