घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं। ऐसे ही पौधों में से एक है मनी प्लांट। यह पौधा जहां एक तरफ दिखने में खूबसूरत लगता है, वहीं इसके वास्तु से जुड़े हुए भी कई लाभ हैं। ऐसा माना जाता है कि घर में हरा भरा मनी प्लांट सुख समृद्धि का कारक बनता है, वहीं सूखा हुआ मनी प्लांट का पौधा घर में नकारात्मकता का कारण बनता है। लेकिन जब घर की सजावट की बात आती है तब ये पौधा एक इंडोर प्लांट की तरह अच्छा काम करता है।
इस पौधे में कई बार कीड़े लग जाते हैं जो इसे पूरी तरह से खराब कर देते हैं। ये कीड़े सफ़ेद और काले रंग के हो सकते हैं और कई बार ये इतने छोटे होते हैं कि दिखाई भी नहीं देते हैं लेकिन पौधे की पत्तियों को खराब कर देते हैं जिससे ये पौधा मर जाता है। मनी प्लांट से किसी भी तरह के कीड़े को हटाना मुश्किल हो जाता है लेकिन इसे कुछ आसान तरीकों से मिनटों में हटाया जा सकता है और पौधे को लंबे समय तक जीवित रखा जा सकता है। आइए जानें मनी प्लांट से कीड़े हटाने के आसान तरीके।
मनी प्लांट से कीड़े कटाने के लिए आप इसमें साबुन के घोल का छिड़काव कर सकती हैं। ये एक आसान और प्राकृतिक तरीका है। इसके लिए आप घर पर उपलब्ध सामग्रियों से ही स्प्रे तैयार कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि लगभग 3 लीटर पानी में 4 -5 बड़ी चम्मच डिशवॉश लिक्विड सोप अच्छी तरह से मिलाएं। तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें और इसे सीधे ही मनी प्लांट के कीड़ों वाले हिस्से पर स्प्रे करें।
इसे जरूर पढ़ें:'मनी प्लांट' की इस तरह करेंगी देखभाल तो हमेशा रहेगा हरा-भरा
नीम का तेल किसी भी तरह के कीड़ों को हटाने का कारगर तरीका है। जब आप मनी प्लांट के पौधे से कीड़े हटाने की बात कर रहे हैं तब ये बहुत प्रभावी नुस्खा है। इसके लिए दो लीटर पानी में आधा कप नीम का तेल डालकर मिश्रण तैयार करें। तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें फिर कीड़े लगे हुए मनी प्लांट पर इसका तेजी से छिड़काव करें। नीम के तेल मिले पानी से मनी प्लांट के कीड़े दूर होने लगते हैं। लेकिन आप इस पानी का छिड़काव सिर्फ कीड़े लगे हिस्सों जैसे पत्तियों और तने पर ही करें।
मनी प्लांट के पौधे से कीड़े हटाने के लिए आप एक आसान नुस्खा आजमा सकती हैं। मनी प्लांट से कीड़े हटाने के लिए आप उस पौधे में तेज धार से पानी का छिड़काव करें। आप प्रेशर से पानी डालकर कीड़ों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप बाजार से स्प्रे मशीन ला सकती हैं या फिर पानी वाले पाइप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। मनी प्लांट के जिस हिस्से पर भी कीड़े दिखें उस पर तेजी से छिड़काव करें और पौधे को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें।
इसे जरूर पढ़ें: अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
इन आसान घरेलू नुस्खों से आप मनी प्लांट से किसी भी तरह के कीड़ों को दूर कर सकती हैं और पौधे को फ्रेश बनाए रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।