किचन की ग्रीस वाली टाइल्स से मिनटों में दूर होगी चिकनाई, बिना मेहनत के 10 रुपये में ऐसे करें साफ

How To Clean Kitchen Greasy Tiles: क्या आपकी किचन टाइल्स पर भी ग्रीस जैसी जिद्दी चिकनाई नजर आने लगी है। इसे आप बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आइए जानें, किचन की गंदी टाइल्स को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-22, 19:01 IST
How To Clean Kitchen Greasy Tiles

How to clean very greasy kitchen tiles: कुकिंग के बाद किचन को रोजाना साफ तो सब करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ हिस्से गंदे ही रह जाते हैं। खाना बनाते हुए, पूरे किचन में चिकनाई और तेल के धब्बे चिपक जाते हैं। अगर इन्हें रोज साफ ना किया जाए, तो ये जिद्दी ग्रीस की तरह टाइल्स से चिपक जाते हैं। टाइल्स पर स्टीम और तड़के धुएं की वजह से चिकनाई जम जाती है। ये देखने में बहुत ही बुरी लगती है।

किचन का कनेक्शन सेहत से होता है। अगर आप गंदगी में ही खाना बनाते हैं, तो इससे हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। गंदगी और जिद्दी चिकनाई पर बैक्‍टीरिया और फंगस के होने का भी खतरा रहता है। अगर आप महंगे क्लीनर्स और सभी नुस्खे आजमाकर थक चुकी हैं, तो आपको 10 रुपये वाला एक हैक जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, किचन की टाइल्स से जिद्दी चिकनाई कैसे दूर करें?

क्या-क्या चाहिए?

What do you need to clean tiles

  • मीठा सोडा/इनो
  • कोल्ड ड्रिंक
  • लिक्विड डिटर्डेंट
  • फिनाइल
  • स्क्रबर
  • गरम पानी

टाइल साफ करने वाला क्लीनर

टाइल की जिद्दी चिकनाई को साफ करने वाला क्लीनर बनाने के लिए आपको एक पुराने बाउल में सबसे पहले 1 कप कोल्ड ड्रिंक डालनी है। इसमें 1 पैकेट इनो मिक्स कर लें। अगर आपके पास इनो नहीं है, तो आप उसमें मीठा सोडा भी मिला सकते हैं। अब इस घोल में लिक्विड डिटर्जेंट और फिनाइल का लिक्विड भी मिला लें। सभी चीजों को 2 मिनट तक अच्छे से मिक्स कर लें। इससे घोल में झाग बनने लगेगा। अब आपका सफाई वाला क्लीनिंग लिक्विड बनकर तैयार है। इसमें एक अच्छा सा स्क्रबर डाल लें।

टाइल्स की सफाई कैसे करें?

टाइल्स पर ग्रीस जैसी चिकनाई जमा है, तो इसकी सफाई के लिए सबसे पहले टाइल्स पर गरम पानी का छिड़काव करें। 5 मिनट इसे छोड़ दें। इससे गंदगी अपनी पकड़ छोड़ देगी। अब स्क्रबर की मदद से अपने तैयार घोल को टाइल्स पर लगाएं और 5 मिनट उसे लगाकर छोड़ दें। तय समय के बाद स्क्रबर से इसे हल्का सा रगड़ती ही टाइल्स से सारी गंदगी आराम से निकल जाएगी। आपको बहुत ज्यादा घिसने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इन चीजों को भी कर सकते हैं साफ

You can also clean these things

इस क्लीनिंग लिक्विड से आप किचन की टाइल्स के अलावा, बाथरूम की टाइल्स, टॉयलेट सीट और कमोड की भी सफाई कर सकते हैं। इससे हर तरह के दाग मिनटों में निकल जाएंगे।

यह भी देखें- DIY Kitchen Tips: गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो गई है चिपचिपी और गंदी, तो इस एक घोल से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP