रसोई घर का सबसे महत्वपूर्ण एरिया होता है। जहां पूरे परिवार के लिए खाना बनता है। ऐसे में किचन में स्थित चीजों का गंदा होना तो लाजमी है। दरअसल, बनाते वक्त तेल और मसालों के धुएं से डब्बे, टाइल्स और खिड़की के कांच पर गंदगी की परत जमने लग जाती हैं, जो कि देखने में काफी गंदे लगते हैं। साथ ही, इनके धुंधले होने की वजह से इनसे आर-पार कुछ दिखता भी नहीं है। ऐसे में इनको साफ करना बेहद जरुरी हो जाता है। यदि हम इनको समय-समय पर साफ करते रहे तो ये ज्यादा गंदे नहीं हो पाते हैं, लेकिन काम में फंसे होने के चलते ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाता है। जिसके चलते हम महीने में एक या दो बार ही खिड़की के कांच आदि को साफ करते हैं। ऐसे में सरल विधि से इनको क्लीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।
यदि आपके साथ भी इसी तरह की परेशानी होती है तो आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी सस्ती और सरल ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी रसोई की खिड़की पर जमा चिकनाई और गंदगी को साफ कर सकती हैं। इस हैक से खिड़की के कांच एकदम नए जैसे चमकने लग सकते हैं।
ये भी पढ़ें: किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से
ये भी पढ़ें: रसोई की साफ-सफाई नहीं है इतनी आसान, जानें किन बातों पर ध्यान देना है जरूरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/meta AI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।