पानी और डिटर्जेंट से गंदे हो गए हैं किचन सिंक के सामने के टाइल्स, तो ऐसे करें मिनटों में क्लीन

किचन की साफ सफाई तो बहुत जरूरी है। जरा सी भी गंदगी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। गंदगी से बैक्टीरिया और दूसरे जर्म्स किचन में डेरा जमा लेते हैं। 

 
kitchen tiles cleaning

किचन में महिलाएं अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारती हैं, चाहे बात हो खाना पकाने की या किचन की साफ सफाई की। किसी और जगह की साफ सफाई जरूरी हो या न हो किचन एरिया की सफाई बहुत जरूरी है। चूंकि किचन में हमारा दैनिक भोजन बनता है, ऐसे में यदि गंदगी के कारण जर्मस और बैक्टीरिया हमारे भोजन में हमला करते हैं तो हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए किचन की साफ सफाई बहुत जरूरी है।

किचन का बाकी हिस्सा तो अक्सर साफ होते रहता है लेकिन सिंक के आसपास का एरिया सफाई के बाद रह जाता है। साथ ही हर वक्त पानी, डिटर्जेंट, सब्जी के धूल मिट्टी समेत दूसरी चीजों की गंदगी के चलते धीरे-धीरे किचन सिंक का फ्रंट एरिया गंदा हो जाता है। यदि इसे जल्दी साफ न करें तो दाग जिद्दी हो जाते हैं और उसमें बैक्टीरिया और जर्म्स के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में किचन सिंक के फ्रंट एरिया की सफाई बहुत जरूरी है।

रोजाना कर सकते हैं टाइल्स की सफाई

kitchen sink front tiles

आप रोजाना बर्तन या पोछा लगाने के बाद अपने सिंक के सामने की टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। फ्रंट एरिया को यदि रोज साफ करते रहेंगे तो आपको इकट्ठे मेहनत नहीं करना पड़ेगा साथ ही, ज्यादा गंदगी भी नहीं जमेगी। करना कुछ नहीं है बस रोजाना बर्तन धोने के बाद स्क्रब में थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट लेकर टाइल्स को रगड़कर साफ करलें। इससे टाइल्स और सिंक के आसपास गंदगी और काई दोनों नहीं जमेगी और सफाई बरकरार रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning: किचन की ग्रीसी ग्लास विंडो को इन चीजों की मदद से करें साफ

जिद्दी दाग और काई की सफाई के लिए पेस्ट

cleaning tips

एक कटोरी में 3-4 चम्मच हार्पिक लिक्विड लें और उसमें विम डिशवॉश लिक्विड को डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब स्क्रबर की मदद से सिंक, सिंक के ऊपर का हिस्सा, नल, सिंक के सामने की टाइल्स में पेस्ट लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

15 मिनट बाद गंदगी साफ करने के लिए स्क्रब और ब्रश लेकर सभी ओर रगड़ना शुरू करें, जहां-जहां पर पेस्ट लगाया है वहां-वहां गंदगी को ब्रश और स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धोकर टाइल्स, सिंक (सिंक की सफाई), नल और आस पास के एरिया की गंदगी को धो लें।

इस आसान तरीके की मदद आप गंदे सिंक, टाइल्स और नल को बहुत आसानी से साफ कर सकते हैं। सफाई से पहले ग्लव्स पहन लें, नहीं तो हाथ ड्राई हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बेसन के इस घोल से चमक जाएंगे पुराने से पुराने तांबे के बर्तन, जानें बनाने का सही तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP