Kitchen Cleaning: किचन की ग्रीसी ग्लास विंडो को इन चीजों की मदद से करें साफ

किचन की ग्रीसी विंडो को साफ करने के लिए महंगे क्लीनर के बजाय आप घर में मौजूद चीजों जैसे एसेंशियल ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-02, 10:30 IST
ways to clean kitchen greasy glass window

Glass Window Cleaning: गंदा किचन यानी बीमारियों की जड़। इसलिए कहा जाता है कि किचन को साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि किचन को साफ रखना बेहद मुश्किल काम है। कितनी भी सफाई क्यों न कर लें, यह गंदा हो ही जाता है। किचन की खिड़कियों को भी साफ रखना चाहिए।

आजकल फैंसी और मॉड्यूलर किचन बन रहे हैं, जिसमें ज्यादातर सामान ग्लास से बना होता है। ऐसे में अक्सर ग्लास विंडो पर तेल के दाग लग जाते हैं। तेल के कारण विंडो चिपचिपी हो जाती है। ग्रीसी विंडो को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे साफ करें किचन की खिड़कियां।

सिरका से कैसे साफ करें ग्लास विंडो (How To Clean Glass Window)

hacks to clean kitchen greasy glass window

सिरका घर की सफाई के लिए बहुत फायदेमंद है। केवल सफाई ही नहीं, अगर आपके घर मे कीड़े-मकौड़े हो रहे हैं, तो आप सिरका से उन्हें भगा भी सकती हैं। किचन के ग्रीसी ग्लास विंडो को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिरका के उपयोग से ग्लास विंडो साफ के साथ-साथ चमकदार हो जाएगी।

  • सिरका से विंडो को साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में सिरका डालें।
  • अब इसमें पानी मिलाएं।
  • बोतल को अच्छे से हिला लें, ताकि दोनों चीजों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • अब इस स्प्रे को पूरे विंडो पर छिड़क दें।
  • स्प्रे को कुछ देर अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
  • एक साफ गीले कपड़े से विंडो को अच्छे से रगड लें।
  • सिरके के एक उपयोग से आप पाएंगी की खिड़कियां एकदम साफ हो जाए।

ग्लास विंडो को साफ करने का तरीका (Glass Window Cleaning Hacks)

how to use baking soda for kitchen greasy glass window cleaning

किचन में केवल गैस, कैबिनेट्स और काउंटर टॉप के अलावा खिड़की को भी साफ करना चाहिए। अक्सर गैस के पास विंडो होती है, ताकि किचन में हवा पास होती रहे। इसके कारण किचन में गर्मी भी नहीं लगती है, लेकिन एक परेशानी होती है। विंडो आसानी से गंदी हो जाती है। खासतौर पर तेल के दाग के कारण खिड़की ग्रीसी हो जाती है। (किचन की सफाई से जुड़े हैक्स)

विंडो की सफाई करने के लिए आपको बाजार में मिलने वाली क्लीनर की जरूरत नहीं है। आप बेकिंग सोडा की मदद से खिड़की को एकदम साफ कर सकती हैं। विंडो की क्लीनिंग के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का उपयोग-

  • खिड़की को साफ करने के लिए एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब सोडा में थोड़ा सा पानी और नींबू का रस निचोड़ लें।
  • अब सभी चीजों को मिक्स कर लें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट थिक होना चाहिए, ताकि यह जल्दी असर दिखाए।
  • बेकिंग सोडा के पेस्ट को खिड़की पर लगाएं।
  • अब ब्रश से पेस्ट को अच्छे से रगड़ लें, ताकि खिड़की साफ हो जाए।
  • आखिर में एक साफ गीले कपड़े से खिड़की को पोंछ लें।
नींबू में एसिड होता है, जो आसानी से गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसलिए नींबू भी क्लीनिंग के लिए फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें:किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएं

डिश डिटर्जेंट से कैसे करें ग्लास विंडो की सफाई?

क्या आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल केवल बर्तन धोने के लिए करती हैं? डिटर्जेंट मल्टीपरपज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। किचन की खिड़की को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए डिश डिटर्जेंट एक असरदार घरेलू उपाय है। चलिए जानते हैं कैसे करें डिटर्जेंट से खिड़की साफ- (किचन कैबिनेट्स को साफ कैसे करें)

  • सबसे पहले पानी को गर्म कर लें।
  • जब पानी गुनगुना हो जाए, तब इसमें थोड़ा-सा डिश डिटर्जेंट डालें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में मिक्स भर लें।
  • लीजिए तैयार है ग्लास विंडो को साफ करने के लिए क्लीनर।
  • इस स्प्रे को खिड़की पर छिड़कें।
  • जहां पर चिपचिपापन ज्यादा है, वहां स्प्रे का इस्तेमाल ज्यादा करें।
  • स्प्र को कुछ देर अब्जॉर्ब होने दें और करीब 10 मिनट बाद खिड़की को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP