आजकल मार्केट में मिलने वाली साबुत काली मिर्च में मिलावट की जाने लगी हैं। इसका स्वाद वैसा नहीं आता जैसा आना चाहिए, हालांकि, यह एक आयुर्वेदिक मसाला है। इसके कई फायदे हैं जो स्वाद के साथ देने का भी काम करती है जैसे- खांसी से राहत दिलाने और इम्यूनिटी मजबूत करने आदि। हालांकि, काली मिर्च की मांग बढ़ती गई, वैसे-वैसे इसमें मिलावट भी की जाने लगी है। अक्सर सूखे पपीते के बीज मिलाकर बेचे जाते हैं।
यह बीज दिखने में काली मिर्च जैसे ही होते हैं, लेकिन न तो उनमें वह तीखापन होता है और न ही वह खास खुशबू जो असली काली मिर्च की पहचान होती है। साथ ही, मिलावटी मसाले न केवल आपकी पाककला को खराब करते हैं, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी खतरा बन सकते हैं। खासतौर पर काली मिर्च जैसी चीज, जिसे कई बार बिना पकाए भी चबाया जाता है या काढ़े में डाला जाता है।
इसमें मिलावट से फूड पॉइजनिंग या एलर्जी तक हो सकती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि घर पर रहकर कैसे आप मिनटों में यह जांच सकती हैं कि आपकी काली मिर्च असली है या उसमें मिलावट की गई है। इसके लिए आपको हमारे बताए गए टिप्स फॉलो करने होंगे।
मुनाफा कमाने के लिए काली मिर्च में मिलावट की जाने लगी है। सबसे आम और सस्ती मिलावट की जाती है जैसे-सूखे पपीते के बीजों, लेकिन इसे कैसे मिलाया जाता है। आइए नीचे में विस्तार से जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर कहां से आती है काली मिर्च? जानिए बाजार से आपके घर तक आने का प्रोसेस
काली मिर्च एक महंगा मसाला है और इसलिए कई दुकानदार इसमें घटिया क्वालिटी करके ज्यादा मुनाफा कमाते हैं। ये खराब दाने दिखने में भले ही असली लगें, लेकिन इनका न स्वाद होता है, न खुशबू, और ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। इसलिए आप इसका पता नीचे बताए गए स्टेप्स से लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- रेस्टोरेंट स्टाइल ब्लैक पेपर चिकन फ्राई के साथ डिनर को बनाएं खास
ऊपर बताए गए आसान तरीकों से आप घर बैठे खुद ही पहचान सकती हैं कि आपकी काली मिर्च असली या नहीं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।