herzindagi
image

घर बैठे करें कालभैरव मंदिर की स्पेशल पूजा बुक! जानें उज्जैन की इस दिव्य आरती की A से Z प्रक्रिया

उज्जैन में स्थित काल भैरव मंदिर को भगवान शिव का सबसे शक्तिशाली रूप माना जाता है। काल भैरव न केवल भक्तों के रक्षक हैं बल्कि समय के स्वामी भी माने जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 18:38 IST

काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए हर कोई जाना चाहता है, लेकिन कई बार तबियत खराब होने या माता-पिता की अधिक उम्र होने की वजह से वह दर्शन करने नहीं जा पाते हैं। ऐसे कई कारण हैं, जिसकी वजह से लोगों को मंदिर जाने का मौका नहीं मिल पाता। इसलिए, ऐसे लोगों के लिए अब ऑनलाइन पूजा की सुविधा शुरू की गई है। इसमें भक्त ऑनलाइन अपने नाम से पूजा करवाने के साथ-साथ प्रसाद भी घर पर मंगा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पूजा बुक करने के कुछ आसान टिप्स विस्तार से बताएंगे।

कालभैरव मंदिर की स्पेशल पूजा के लिए ऑनलाइन बुक कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको कालभैरव मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जहां से आप बुकिंग कर सकती हैं। इसके अलावा आप स्थानीय साइट/ऐप से भी पूजा बुक कर सकती हैं।
  • बुकिंग करने के लिए पहले आपको नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा।
  • लॉग-इन करना जरूरी है ताकि बुकिंग रिकॉर्ड और रसीद मिल सके।
  • इसके बाद आप किस मंदिर में पूजा करना चाह रहे हैं, उस मंदिर का नाम सर्च करें।
  • आप काल भैरव मंदिर में पूजा करवाना चाह रही हैं, तो काल भैरव सर्च करें।
  • Kaal Bhairav Puja Book के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- भारत के इस मंदिर में भोलेनाथ की होती है बाल स्वरूप में पूजा, सावन में जाए दर्शन करने

how to book ujjain kaal bhairav temple online puja know website contact number and all detailsss

  • अगर आप लाइव पूजा देखना चाहती हैं, तो live stream का ऑप्शन चुनें।
  • आप पूजा किसके नाम और किन समस्या के लिए या खुशी के अवसर पर करवा रही हैं, यह सब डिटेल्स भरें।
  • किस दिन आप पूजा करवा रही हैं, उसकी डेट चुनें।
  • पूजा के बाद आप चाहती हैं कि प्रसान भी मिले, तो आप पता डालें ताकि प्रसाद घर आ सके।
  • अब आपको पेमेंट करना होगी।
  • पेमेंट के बाद कन्फर्मेशन, रसीद और बुकिंग आईडी मेल पर या व्हाट्सएप नंबर पर आ जाती है।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ का फेमस शिव मंदिर, यहां पानी के बीच में बैठे हैं महादेव

how to book ujjain kaal bhairav temple online puja know website contact number and all detailssss

कालभैरव मंदिर पूजा ऑनलाइन बुक करने का प्राइस

आपके नाम पर पूजा कैसे होगी, अगर आप ये सोच रही हैं, तो ध्यान रखें कि पंडित जी आपके नाम और गोत्र को बोलते हुए पूजा करते हैं। वह शनि, राहु, केतु ग्रह शांति विशेष पूजा करेंगे और जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए फूल अर्पित करते हैं। पूजा के बाद वीडियो 3 दिनों के अंदर व्हाट्सएप पर मिल जाता है और 7-10 दिनों में प्रसाद भी आ जाता है।
बुकिंग आपके टाइम प्रसाद और पूजा के आधार पर होती है। इसमें आपको 500 से लेकर 2000 रुपये तक देते होते हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।