उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक ऐसा शहर है जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वादिष्ट भोजन और सुंदर ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है। लखनऊ में ऐसे कई मंदिर हैं, जिसकी सुंदरता आपका दिल छू लेगी। इन मंदिरों का इतिहास भी सदियों पुराना है।
आज के इस आर्टिकल में लखनऊ के फेमस शिव मंदिर के बारे में बात करेंगे। इस मंदिर में हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर की खूबसूरती भगवान शिव की मूर्ति की वजह से है। यह विशाल शिव मूर्ति पानी के बीच में स्थित है।
जिस भोले बाबा की मूर्ति के बारे में हम बात कर रहे हैं, यह चंद्रिका देवी मंदिर में ही स्थित है। मूर्ति को देखने के लिए हर दिन लोगों की भीड़ जमा होती है। त्योहारों पर तो यहां भीड़ देखने वाली होती है। अगर आप लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बार इस मंदिर में जरूर आना चाहिए। आमतौर पर यहां बहुत भीड़ होती है और दर्शन के लिए 2-3 घंटे लगते हैं।
View this post on Instagram
चंद्रिका देवी मंदिर को माही सागर तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। ये मंदिर गोमती नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसके बारे में स्कंद पुराण और कूर्म पुराण जैसी धार्मिक पुस्तकों में मिलता है। मंदिर का इतिहास 300 वर्ष पहले का बताया जाता है।
यह मंदिर वैसे तो माता दुर्गा को समर्पित है, लेकिन लोगों की भीड़ भोले बाबा के दर्शन के लिए भी होती है। इसके अलावा मंदिर की मूर्ति के तीन सिर हैं और जिसे एक चट्टान से बनाया गया है।
प्रात आरती- 6:00 बजे
दोपहर की आरती- 1:00 बजे
संध्या आरती- 7:00 बजे
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।