घूमना हर किसी को पसंद होता है। वेकेशन पर जाने से पहले अक्सर लोग काफी एक्साइटेड होते हैं। ऐसे में पेकिंग के दौरान कुछ काम की चीजों को रख लेते हैं। लेकिन जाने अनजाने बेहद जरूरी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से ट्रिप के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ट्रिप छोटा हो या बड़ा हो, कुछ चीजें ऐसी होती है, जो हमारे लिए बेहद जरूरी होता है। अगर ये चीजें आपके पास नहीं होगी तो आपका ट्रिप का मजा थोड़ा कम हो सकता है।
तो जब भी आप ट्रिप प्लान करते हैं, तो ट्रेवल के लिए इस तरह से तैयारी करें जिससे आपका वह ट्रिप सबसे खूबसूरत और यादगार बना रहे। आज हम इस लेख में ट्रेवल के दौरान उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से आपका ट्रिप खराब हो सकता है। इन गलतियों से बचकर आप अपने सफर को अच्छा बना सकते हैं।
बहुत ज्यादा सामान
अक्सर लोग ट्रिप पर जरूरत से ज्यादा चीजें साथ लेकर जाते हैं। अगर आप लंबे ट्रिप पर जा रही हैं, तो ज्यादा सामान आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ऐसे में आप ट्रिप पर कम से कम सामान लें। पेकिंग के दौरान कॉस्मेटिक कम से कम लें। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा कपड़े न लें। क्योंकि आपको अपना ट्रिप एन्जॉय करना है।
कैश
इन दिनों लोग डिजिटल पेमेंट का अधिक उपयोग करते हैं। लेकिन ट्रिप के दौरान कुछ ऐसी जगह भी होती है। जहां डिजिटल पेमेंट का उपयोग नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती है। ऐसे में उस समय आपके पास कैश होना चाहिए। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पास कैश जरूर रखें।
ज्यादा फोटोग्राफी
ट्रिप के दौरान लोग जरूरत से ज्यादा फोटोग्राफी करते हैं। कई बार लोग उन चीजों की भी फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं जिसकी कोई खास जरूरत नहीं होती है। इस वजह से काफी टाइम खराब हो जाता है। अगर आप ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो इस दौरान फोटोग्राफी कम से कम करें। (गर्मियों में ट्रेवल के लिए बेस्ट जगह)
इसे जरूर पढ़ेंःराजस्थान के ये हिल स्टेशन गर्मी के मौसम में घूमने के लिए होंगे परफेक्ट
अच्छे से पैकिंग करें
पैकिंग के दौरान अच्छे-अच्छे लोगों से गलती हो जाती है। जिसकी वजह से ट्रिप के दौरान कई तरह की परेशानी हो सकती है। इसलिए पैकिंग के दौरान विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो जरूरत से ज्यादा पैकिंग न करें। (ट्रिप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान)
एडवांस बुकिंग न करना
अधिकतर लोग ट्रिप पर जाने से पहले एडवांस बुकिंग नहीं करते हैं। अगर आप ट्रेन, बस, फ्लाइट और होटल की पहले से बुकिंग नहीं कराएंगे तो ट्रिप के दौरान आपको परेशानी हो सकती है। वहीं कई बार गलत नाम से टिकट बुक करने से भी दिक्कत हो जाती है। ट्रिप पर जाने से पहले एडवांस बुकिंग जरूर कराएं, ताकि आपको ट्रिप के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ेंःकपल्स के लिए उत्तराखंड की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट
छोटा बैग
ट्रिप पर जाने से पहले एक छोटा सा साइड बैग जरूर रखें। बैग का साइज न ज्यादा छोटा होना चाहिए और न ही ज्यादा बड़ा। इस बैग में आप जरूरत का सामान रखें। जैसे दवाईया, रूमाल, थोड़ा बहुत मेकअप का सामान और कुछ पैसे। (गर्मियों में कैंपिंग कैसे करें)
सेफ्टी पिन
ट्रिप के दौरान साथ में सेफ्टी पिन जरूर रखें। कई बार सफर के दौरान ऐसी दिक्कतें आ जाती है जब सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ती है। ट्रिप के समय चप्पल या फिर कपड़ों के साथ किसी भी तरह दिक्कत हो जाती है, तो ऐसे में आप सेफ्टी पिन की मदद से अपनी परेशानी को ठीक कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों