साफ सफाई करने के बावजूद भी घरों में सिंक, नाली और खिड़की के रास्ते कॉकरोच अपने झुंड के साथ आ ही जाते हैं। एक बार यदि कॉकरोच आपके घर के किसी कोने को पकड़ लेते हैं तो आसानी से भगा पाना मुश्किल हो जाता है। लोग घर से कॉकरोच को भगाने के लिए कई तरह के महंगे स्प्रे और कॉइल की मदद लेते हैं। कॉकरोच ऐसे कीड़े हैं, जो आसानी से नहीं भागते और खाने पीने की चीजों को छू कर दूषित करते हैं। बता दें कि कॉकरोच के जूठा किए हुए भोजन को खाने से हम बीमार भी पड़ सकते हैं और कई तरह के इन्फेक्शन से भी घिर सकते हैं। बच्चों के दूध और खाने पीने की चीज में यदि कॉकरोच आ रहे हैं और गलती से उसे बच्चे खा पी लेते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए एक बढ़िया और सस्ता तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आपके घर से कॉकरोच कोसो दूर भागेंगे। आप इस स्प्रे को अपनी कीचन में रखी चीजों की मदद से बना सकते हैं। यह कॉकरोच और दूसरे कीट को भगाने के लिए असरदार है।
कॉकरोच भगाने के लिए स्प्रे सामग्री
- एप्पल साइडर विनेगर
- एक नींबू का छिलका
- हैंड सैनिटाइजर
- 15 लौंग
कैसे बनाएं स्प्रे
- एक बाउल लें और उसमें दो कप एप्पल साइडर विनेगर डालें।
- अब बाउल में नींबू के छिलके को घीसकर या काटकर डालें।
- एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को भी 4 चम्मच डालकर मिक्स कर लें।
- अंत में 15 लॉन्ग डालकर मिश्रण को कुछ घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालें और किचन के सिंक, नाली, अलमारी और फर्श में स्प्रे करें।
- रोजाना इस स्प्रे को किचन और घर के उन जगहों पर स्प्रे करें जहां कॉकरोच ने अपना डेरा बना लिया है।
इसे भी पढ़ें : किचन सिंक को साफ रखने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
कॉकरोच भगाने के लिए यह स्प्रे कैसे कारगर है
- कॉकरोच को खट्टा और तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए इसमें उपयोग किए गए सिरका और नींबू के छिलकेकी गंध और खट्टापन से कॉकरोच भागते हैं।
- कॉकरोच के अलावा यह स्प्रे दूसरे कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए भी असरदार है।
- हैंड सैनिटाइजर की गंध और झनझनाहट कॉकरोच को घर से भगाने के लिए और दोबारा वापस आने से रोकती हैं।
नोट- इस स्प्रे को बच्चों और पेट्स की पहुंच से दूर रखें।
इसे भी पढ़ें :जंग लगा हुआ बर्तन स्टैंड भी हो जाएगा नया जैसा, बस इस एक चीज से करें साफ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों