Famous Temples Of Bihar: हिंदुस्तान का लगभग हर राज्य, शहर और गांव किसी न किसी वजह से जरूर प्रसिद्ध है। जैसे उत्तर प्रदेश का अयोध्या शहर राम मंदिर की वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
बिहार भी हिंदुस्तान का एक ऐसा राज्य है, जो कई प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जैसे- राजधानी पटना में स्थित हनुमान मंदिर या पाटन देवी मंदिर के लिए।
बिहार की राजधानी पटना से करीब 126 किमी की दूरी मौजूद 'बिहारी जी मंदिर' एक ऐसा ही मंदिर है, जिसकी चमत्कारी कहानियां पूरे प्रान्त में सुनाई देती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बक्सर में स्थित उस मंदिर की चमत्कारी कहानियां और इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं।
बिहारी जी मंदिर बिहार में कहां है? (Where is bihari ji temple)
बिहारी जी मंदिर की चमत्कारी कहानियों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह कहां है। दरअसल, यह चमत्कारी मंदिर बिहार के किसी अन्य शहर में नहीं, बल्कि सबसे चर्चित शहरों में शामिल बक्सर में स्थित है।
जी हां, बिहारी जी मंदिर बक्सर के निमेज टोला, डुमराव में स्थित है। यह बक्सर से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद है। यह मंदिर पूर्ण रूप से भगवान कृष्ण को समर्पित है।
इसे भी पढ़ें:चार धाम यात्रा के लिए बुक करें IRCTC के ये टूर पैकेज, बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे दर्शन
बिहारी जी मंदिर का इतिहास (History of bihari ji temple)
बिहारी जी मंदिर का इतिहास काफी दिलचस्प है। इस मंदिर का इतिहास करीब 400 साल प्राचीन बताया जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण उस वक्त के डुमराव के तत्कालीन महाराजा जयप्रकाश सिंह के आदेश पर किया गया था।
इस मंदिर के इतिहास को लेकर कहा जाता है कि यहां कई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद बिस्मिल्ला खान और उनके पिता भी यहां शहनाई बचा चुके हैं। यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है इसे कई मुगल शासक लूटने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।(प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर)
बिहारी जी मंदिर से जुड़ी आस्था (Bihari ji temple for devotees)
बिहारी जी मंदिर का दर्शन करने के सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि राज्य के हर कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। लोगों का मानना है कि यहां कोई भी सच्चे मन से आता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती है।
जन्माष्टमी आदि विशेष मौके पर यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के मौके पर इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर के आसपास मेला भी लगता है।
इसे भी पढ़ें:समुद्र की गोद में समा जाता है भारत का यह अनोखा शिव मंदिर, जानिए इसके बारे में कुछ खास बातें
बिहारी जी मंदिर के आसपास घूमने की जगहें (Best places to visit in buxar bihar)
बिहारी जी मंदिर के आसपास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-
बक्सर फोर्ट- बक्सर में स्थित बक्सर फोर्ट एक चर्चित और ऐतिहासिक स्थल है। इस ऐतिहासिक फोर्ट का निर्माण बिहार के राजा भोजदेव ने करवाया था। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि 1764 में लड़े गए बक्सर युद्ध के लिए भी जाना जाता है।
नौलखा मंदिर- जिस तरह बिहारी जिस मंदिर का पूरे बक्सर में प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह नौलखा मंदिर भी प्रसिद्ध है। यह एक हिन्दू मंदिर है, जहां दर्शन करने हर महीने लाखों भक्त पहुंचते हैं।
कटौली का मैदान- कटौली का मैदान इस शहर के सबसे खास स्थानों में से एक है। जी हां, इस मैदान के बारे में बोला जाता है कि बक्सर की लड़ाई किसी मैदान में लड़ी गई थी। यह लड़ाई अंग्रेजों और बंगाल-अवध के नवाब के बीच लड़ी गई थी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-ohtasdistrict,wikimedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों