Famous Hill Stations in India: इस बार पहाड़ों पर मनाएं पत्नी के साथ Karwa Chauth, यहां से दिखेगा सुंदर चांद का नजारा

करवा चौथ के पर्व में आप अपनी पत्नी के लिए 3 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसमें आप करवा चौथ का दिन होटल में ही गुजार सकते हैं, लेकिन बाकी अन्य दिनों में आप आस-पास घूमने जा सकते हैं।
hill stations for best moon view for karwa chauth 2024

करवा चौथ पर अक्सर महिलाएं अपने पति से कुछ अच्छे गिफ्ट का इंतजार करती है। इस दिन वह अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन भूखा रहकर व्रत रखती हैं। ऐसे में पति के लिए भी यह जरूरी होता है कि वह अपनी पत्नी को खास फील करवाए। अगर ऐसा नहीं होगा, तो आपकी पत्नी का आपके प्रति लगाव कम होने लगता है।

ऐसा इसलिए, क्योंकि हर कोई यह चाहता है कि अगर वह किसी को अपना प्यार जता रहा है, तो बदले में उसे भी प्यार मिले। इसलिए इस बार आप अपनी पत्नी को करवाचौथ पर कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे अच्छे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां से करवा चौथ की रात पत्नी सुंदर नजारों के साथ व्रत तोड़ सकते हैं।

माउंट आबू

hill stations for best moon view for karwa chauth 2024

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू करवा चौथ के लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आप पहाड़ों पर स्थित होटल में अपना व्रत तोड़ सकते हैं। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। अक्टूबर का समय माउंट आबू जाने के लिए बेस्ट है। इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। इसलिए माउंट अबू जाने का आपके पास अच्छा मौका है।

अरावली की पहाड़ियों में बसे इस स्थान की सुंदरता मानसून के बाद और भी ज्यादा निखर जाती है। कैंपिंग, घुड़सवारी और बोटिंग जैसे रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।यहकपल्स के घूमने के लिए अच्छी जगहोंमें से एक है।

इसे भी पढ़ें-Lonavala Romantic Places: पत्नी के साथ नहीं चल रहा है रिश्ता अच्छा, तो करवा चौथ पर घुमा आएं लोनावला की ये 3 जगहें

सोलंग वैली

hill stations for best moon view for karwa chauth 2024

करवा चौथ का पर्व और भी ज्यादा यादगार हो जाएगा अगर आप सोलंग वैली घूमने जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि करवा चौथ से 2 दिन पहले आप यहां पहुंच जाएं, ताकि आपको आराम करने का मौका मिल जाए। करवा चौथ का व्रत बीत जाने के बाद आप यहां का सुंदर नजारा देखने के लिए घूम सकते हैं। सोलंग वैली से चांद का नजारा सुंदर पहाड़ों के साथ देखना वाकई आप दोनों के लिए यादगार होगा। लेकिन आपकी पार्टनर कभी इस ट्रिप को भूल नहीं पाएगी।यहभारत की रोमांटिक जगहोंमें से एक माना जाता है।

मसूरी-मनाली

hill stations for best moon view for karwa chauth

कम बजट वालों के लिए ये दोनों जगह बेस्ट है। क्योंकि यह ज्यादा ऊंचाई पर नहीं है। अगर आप दिल्ली या चंडीगढ़ से ट्रिप प्लान कर रहे हैं, फिर तो आपके लिए यह जगह बेस्ट है। करवा चौथ की रात के लिए यहां से आपको सुंदर चांद का नजारा देखने को मिलेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन ज्यादा घूमे नहीं। आप होटल के आस-पास स्थित जगहों पर घूम सकते हैं, लेकिन ज्यादा दूर तक न जाएं। इस दिन आपकी पत्नी का व्रत रहेगा, इसलिए आप उन्हें होटल में आराम ही करने दें। सुंदर पहाड़ों के नजारों के साथ पूरे दिन व्रत रखना वाकई आपकी पत्नी के लिए यादगार रहेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP