राजस्थान! इस राज्य का नाम सुनते ही सबसे पहले आलीशान महल, विश्व प्रसिद्ध फोर्ट्स और एक से एक बेहतरीन पैलेस आदि का जिक्र होता है। भारत का यह एक ऐसा राज्य है जहां एक नहीं बल्कि कई ऐसी बेहतरीन जगहें हैं, जहां हर महीने लाखों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर मानसून के समय पर्यटक परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। हर महीने लाखों विदेशी सैलानी भी राजस्थान की खूबसूरती देखने के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन, इस सब से हटकर राजस्थान में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिसकी गिनती सबसे डरावनी जगहों में की जाती है। रात तो छोड़ दीजिए यहां दिन के उजाले में भी कई लोग जाने से डरते हैं। इन सभी भुतहा जगहों की कहानी भी बेहद दिलचस्प है, तो आइए जानते हैं इन हॉरर प्लेसेस के बारे में।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा महल एक ऐसी जगह है, जो सबसे अधिक डरावनी जगहों में शामिल है। 15वीं शताब्दी में निर्मित राजा महाराणा कुम्भा द्वारा इस महल में रानी पद्मिनी रहती थी। आपको बता दें कि यह वहीं महल है, जहां अलाउद्दीन खिलजी ने रानी को पाने के लिए हमला किया था। इस हमले के चलते महारानी पद्मिनी ने लगभग 700 महिला अनुयायियों के साथ जौहर (आत्मदाह) कर लिया था। इस आत्मदाह के बाद ऐसी कई अजीबो-गरीब घटनाएं देखी गई हैं, जिसका आम लोग भी जिक्र करने से डरते हैं। यहां दिन के उजाले में भी कोई अलेके घूमने जाने से डरता है।
इसे भी पढ़ें:राजस्थान की 10 सबसे फेमस ऐतिहासिक जगहों की झलक आप भी देखें इन तस्वीरों में
कुलधरा गांव राजस्थान की एक ऐसी जगह है जो करीब 170 सालों से लेकर आज तक वीरान है। इस गांव को लेकर इतिहास है कि पिछले कुछ वर्षों से कोई भी व्यक्ति अकेले घूमने के लिए यहां नहीं गया है। इस गांव को लेकर कहानी है कि एक पापी दीवान से अपनी बेटियों और औरतों को बचाने के लिए इस जगह को खाली कर दिया था। ये जगह एक अभिशाप भूमि भी बताई जाती है। कहा जाता है कि यहां दिन में भी महिलाओं की चूड़ियों की आवाज़ भी सुनाई दी है।(शिमला की भुतहा जगहों के बारे में जानें)
भानगढ़ किला के डरावनी किस्से पूरे देश भर में फेमस है। आपको बता दें कि कई भुतहा कारणों की वजह से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस फोर्ट में सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय के पहले जाने पर रोक लगा रखी है। भानगढ़ के फोर्ट में चिल्लाने, रोने की आवाज़े और चूड़ियों के खनकने की आवाजे सुनाई देती हैं। कहा जाता है कि इस फोर्ट पर एक तांत्रिक का श्राप है कि कोई भी इंसान महल में नहीं रह पाएगा। इस किस्से के बाद कई लोगों की अपने आप मृत्यु भी हो गई थी।
इसे भी पढ़ें:राजस्थान के इन 3 ऑफबीट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स को विजिट करना है बेहद एक्साइटिंग
राजधानी यानि पिंक सीटी के नाम से फेमस जयपुर में अरावली पहाड़ियों के किनारे मौजूद नाहरगढ़ किला भी भुतहा जगहों में शामिल है। हालांकि, इस किले का निर्माण सवाई राजा मान सिंह ने करवाया था। कहा जाता है कि बाद में किले की देखभाल करने वाला रहस्यमय तरीके से मारा हुआ पाया गया था। इस घटना के बाद कोई भी सैलानी अकेले घूमने जाने से डरता है। इसके अलावा बृजराज भवन भी राजस्थान की सबसे डरावनी जगहों में शामिल है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shortpixel.ai,rajasthandirect.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।