West bengal Me Ghumne Ki Jagah: पश्चिम बंगाल देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। यह खूबसूरत राज्य हिमालय की हसीन वादियों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। यह राज्य देश की पहली राजधानी भी रह चुकी है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लेकर हावड़ा, दीघा, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, सुंदरवन और सिलीगुड़ी में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती देखने लायक है, लेकिन पश्चिम बंगाल की चर्चित जगहों से दूर गोरुबाथान भी एक ऐसी अद्भुत और अनदेखी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको गोरुबाथान की खूबसूरती और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
पश्चिम बंगाल में गोरुबाथान कहां है? (Where Is Gorubathan In West Bengal)
गोरुबाथान की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह अनदेखी जगह पश्चिम बंगाल में कहां है। ऐसे में आपको बता दें कि गोरुबाथान पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है, जो पहाड़ों के बीच में स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कालिम्पोंग मुख्य शहर से करीब 80 किमी दूर स्थित है। आपको यह भी बता दें कि यह खूबसूरत गांव बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 634 किमी दूर पहाड़ों के बीच में स्थित है। इसके अलावा, बंगाल के बागराकोट से करीब 28 किमी और सिलीगुड़ी से महज 61 किमी दूर स्थित है।
इसे भी पढ़ें:Family Trip In February: फरवरी में Delhi-NCR के आसपास में स्थित इन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं फन पॉइंट
गोरुबाथान की खासियत (Why Gorubathan Is So Famous)
कलिम्पोंग जिले में स्थित गोरुबाथान एक खूबसूरत और शांत गांव है, जो कई बेहतरीन चीजों के लिए जाना जाता है। इस खूबसूरत गांव को 'मिनी नेपाल ऑफ इंडिया' के नाम' से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि गांव में चारों तरफ नेपाली संस्कृति देखने को मिलती है, इसलिए इसे मिनी नेपाल ऑफ इंडिया कहा जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और नदियां गोरुबाथान की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करती हैं। गोरुबाथान का शांत और शुद्ध वातावरण भी इस गांव को खूबसूरत बनाने में हेप्ल करता है। यह खूबसूरत गांव चाय के बड़े-बड़े बागानों के लिए भी खूब जाना जाता है।
सैलानियों के लिए क्यों खास है गोरुबाथान? (Why Gorubathan Is Famous Travel)
गोरुबाथान अपनी खूबसूरती से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झील-झरने के बीच घूमने का एक अलग ही मजा है। यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। यहां बहने वाली नदियों के लिए हर दिन पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
गोरुबाथान, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। गोरुबाथान के आसपास में स्थित कई इलाकों से लोग यहां ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पहुंचते रहते हैं। सर्दी और मानसून में गोरूबथान की खूबसूरती चरम पर होती है।
गोरुबाथान में घूमने की जगहें (Gorubathan Best Places)
गोरुबाथान में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। कुछ जगहों से हिमालय के अद्भुत और लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
चेल नदी- गोरुबाथान की सबसे खूबसूरत जगह चेल नदी है, क्योंकि इस नदी के किनारे हर दिन आपको पर्यटक पिकनिक मनाने हुए नजर आ जाएंगे। गर्मी के दिनों में कई पर्यटक इस नदी में डुबकी भी लगाते रहते हैं। नदी के आसपास कई वॉटरफॉल ही मौजूद है।
दलिम किला- गोरुबाथान के पहड़ों की ऊंचाई पर स्थित दलिम किला पश्चिम बंगाल का एक प्रसिद्ध फोर्ट है। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण भूटानी शासकों करवाया था।
गोरुबाथान व्यू पॉइंट- अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो फिर आपको गोरुबाथान व्यू पॉइंट पहुंच जाना चाहिए। इस पॉइंट से गोरुबाथान की प्रकृति की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। यहां से लगभग पूरा गांव दिखाई देता है।
चाय के बागान- गोरुबाथान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बड़े-बड़े और सुंदर-सुंदर चाय के बागानों के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित चाय बागानों में आप यादगार और शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],vivek_soni_01/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों