herzindagi
ganesh chaturthi mela in delhi ncr must visit with family friends and partner

गणेश चतुर्थी पर बच्चों के साथ जाएं मेला देखने, दिल्ली-NCR की इन जगहों का नजारा होता है सुंदर

इस पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े गणेश पंडाल सजाए जाते हैं और वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती है। लेकिन पंडाल के साथ-साथ 10 दिनों तक कई जगहों पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।  
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 18:19 IST

गणेश चतुर्थी का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास होता है। हर साल इस पर्व का इंतजार बप्पा के भक्त बेसब्री से करते हैं। भगवान गणेश को हर संकट और विघ्नों का नाश करने वाला माना जाता है। इसलिए इस पर्व में लोग बप्पा को घर में विराजमान करते हैं। 10 दिनों तक परिवार और समाज के लोग एक साथ मिलकर पूजा करते हैं।

केवल घरों में नहीं बल्कि सार्वजनिक तौर पर भी हर साल इस पर्व में जगह-जगह गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। जहां हर कोई मिलकर एक साथ पूजा में शामिल होता है। यह पर्व समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है।  इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत और नाटकों का आयोजन भी होता है। इसके साथ ही कई जगहों पर मेले का भी आयोजन होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गणेश पर्व के दौरान लगने वाले मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

श्री सिद्धि विनायक मंदिर, सब्जी मंडी

ganesh chaturthi mela in delhi

श्री सिद्धि विनायक मंदिर के पास 7 सितंबर से मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में गणेश जी की झांकी भी निकाली जाएगी। भगवान सिद्धि विनायक को साढ़े बारह मण मोदकों का भोग लगाया जाने वाला है। अगर आप भगवान गणेश के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी मजा उठाना चाहते हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। यह फेमस गणेश मंदिर में से एक है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कहां लगता है भगवान गणेश का सबसे सुंदर और बड़ा पंडाल, दर्शन से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

ओखला एस्टेट मार्ग, कालकाजी, नई दिल्ली

हिमगिरि अपार्टमेंट में 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी पर मेला लगने वाला है। शाम 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। आप यहां तरह-तरह की बप्पा की मूर्ति से लेकर कपड़े और अन्य चीजों का मजा उठा पाएंगे। यह दिल्ली के फेमस गणेश मंदिर में से एक है।

पितमपुरा मेला

ganesh chaturthi mela in delhi

पिछले कुछ समय से दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गणेश पर्व के मौके पर मेले का आयोजन होता आ रहा है। गणेश उत्सव मेला ग्राउंड एनएसपी , पीतमपुरा दिल्ली में इसका आयोजन होता है। मेले में तरह-तरह के झूले, खाने के स्टॉल और खरीदने की चीजें देखने को मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें- गणेश उत्सव में दिल्ली-NCR के इन मंदिरों का नजारा होता है सबसे सुंदर, बप्पा के दर्शन के लिए आप भी जाएं

 

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2

delhi ganesh chaturthi mela

पिछले कई सालों से यहां गणेश पर्व को बेहद खास तरीके से मनाया जाता रहा है। अगर आप सुंदर भव्य पंडाल के साथ मेले का आयोजन देखना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ बच्चों के लिए तरह-तरह की खेलने की चीजें देखने को मिल जाएंगी। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।