बेंगलुरु में बेस्ट वॉटरपार्क की लिस्ट देखें यहां

बच्चों को पानी वाली जगहें पसंद होती है। वह पानी में घंटों तक समय बिता सकते हैं, इसलिए वॉटरपार्क उनका फेवरेट स्पॉट होता है। गर्मियों में अक्सर बच्चे माता-पिता से वॉटरपार्क जाने की जिद करते रहते हैं।
best waterparks in bengaluru

गर्मी की छुट्टियों में हर किसी के लिए वॉटरपार्क ही ऐसी जगह होती है, जहां वह सुकून भरा दिन बिता पाते हैं। यहां आपका वीकेंड भी मजेदार हो जाता है और गर्मी भी नहीं लगती। जिन शहरों में समुद्र तट आस-पास है, उन्हें वॉटरपार्क की याद नहीं आती, लेकिन हर शहरों में ऐसा नहीं हो सकता। बेंगलुरु में इस समय गर्मी ज्यादा होने लगी है। ऐसे में लोग फन टाइम बिताने के लिए अच्छे वॉटरपार्क सर्च कर रहे हैं। अगर आप भी बच्चों के साथ वॉटरपार्क में समय बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु के कुछ अच्छे वॉटरपार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

फन वर्ल्डएम्यूजमेंट पार्क(Big Waterparks in Bengaluru)

Big Waterparks in Bengaluru

फन वर्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए भी मजेदार है। यहां आपको एक से एक राइड के ऑप्शन मिलते हैं। यह पार्क बड़ा है, इसलिए भीड़ में भी आपको यह खाली-खाली लगेगा। यह वॉटरपार्क बेंगलुरु के सबसे अच्छी पार्क में से एक माना जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पहुंचना आसान है और पार्किंग की भी सुविधा मिलती है। रोमांच पसंद करने वाले लोगों को बड़े झूले, ड्रॉप टावर और घूमने वाली वॉटर सवारी पसंद आएगी।यहबेंगलुरु के सबसे अच्छे पार्कमें से एक है।

  • लोकेशन- पैलेस ग्राउंड्स, जयमहल मेन रोड, टीवी टावर के सामने, जे.सी.नगर, बेंगलुरु
  • समय- सुबह 10:30 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

वंडरला मनोरंजन पार्क, बेंगलुरु (Wonderla Amusement Park, Bengaluru)

Wonderla Amusement Park, Bengaluru

यह पार्क सफाई के मामले में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। टॉयलेट से लेकर राइड्स तक सब कुछ साफ और अच्छी तरह से रखा गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां खाने-पीने की चीजें भी अच्छे बजट में है। इसलिए, आप पानी में खेलने के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आपको एक से एक राइड करने का मौका मिलता है।

  • लोकेशन- 28वां किमी, मैसूर रोड, बेंगलुरु
  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

कबाना मनोरंजन पार्क (Budget Waterparks in Bengaluru)

best waterparks in bengaluruSS

इस वॉटरपार्क में भी पार्क में चेंजिंग रूम, फूड कोर्ट और अन्य सुविधाएं अच्छी है। इसलिए आप अपने पूरे परिवार के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। बैंगलोर के निवासियों के लिए यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह में से एक है। पैडल बोटिंग, बच्चों के लिए सुरक्षित सवारी और मनोरंजन पार्क की भी सुविधा है। यह बेंगलुरु में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सदा हल्ली, बेंगलुरु

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP