herzindagi
Which fruit is technically a vegetable,

लहसुन सब्जी है या मसाला? ऐसे ही इन फूड प्रोडक्ट को लेकर है कंफ्यूजन

मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट में लहसुन को लेकर पिछले 9 साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी, जिसमें दोनों पक्षकार यह तय करना चाह रहे थे कि लहसुन सब्जी है या मसाला, जिसमें कोर्ट ने इसे सब्जी करार दिया है।  
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 16:17 IST

लहसुन हमारी रसोई में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण सामग्री है। चटनी, अचार और सब्जी समेत कई सारी रेसिपी में लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सारी सब्जी और चटनी लहसुन के बिना अधूरी है। ये तो रही लहसुन के महत्व की बात, लेकिन बहुत से लोगों को अब तक लहसुन के सब्जी या मसाला होने पर संदेह था, हाल ही में मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट लोगों के इस कन्फ्यूजन को दूर करते हुए कहा है कि लहसुन एक सब्जी है न कि मसाला। बता दें कि लहसुन की तरह ही ऐसे और भी सब्जी और फल हैं, जो कि वास्तव में फल हैं, लेकिन सब्जी की तरह इस्तेमाल किए जाते हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं इसके बारे में...

ये सब्जी आते हैं फल की श्रेणी में

 fruits that are technically vegetables

  • टमाटर - आमतौर पर सलाद और सॉस में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बॉटनीकली यह फल है क्योंकि इसमें बीज होते हैं और यह पौधे के फूल से विकसित होता है। टमाटरको कच्चा खाने के साथ-साथ सब्जी के साथ पका कर भी खाया जाता है।
  • शिमला मिर्च - रंग-बिरंगी शिमला मिर्च भी फल है। इसमें बीज होते हैं और यह फूल से उत्पन्न होता है। इसे सलाद, सब्जी और अचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे नहीं खाते तुरई तो बनाएं मजेदार स्नैक, 2 मिनट में साफ हो जाएगी प्लेट  

Vegetables that are fruits and fruits that are actually fruit

  • बैंगन - बैंगन भी एक फल है। इसमें बीज होते हैं और यह पौधे के फूल से विकसित होता है। लेकिन इसे सब्जी की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
  • कद्दू- कद्दू को भी सब्जी की तरह ही खाया जाता है, लेकिन तकनीकी रूप से इसके अंदर बीज होने के कारण कद्दूको सब्जी नहीं फल की श्रेणी में रखा गया है।
  • करेले- इसके कड़वे स्वाद के कारण इसे कोई खाना पसंद नहीं करता है, बता दें कि यह भी सब्जी नहीं एक फल है। करेले में मौजूद पोषक तत्व इस सब्जी को कई सारे बिमारी के लिए अच्छा बताया गया है।
  • भिंडी- आमतौर पर सभी रसोई में सब्जी की तरह बनने वाली ये भिंडी सब्जी नहीं बल्कि फल की श्रेणी में आती है। रसोई में इसकी कई सारी रेसिपी बनाई जाती है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है।

इसे भी पढ़ें: भरवां करेला बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद होगा लाजवाब

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।