लहसुन सब्जी है या मसाला? ऐसे ही इन फूड प्रोडक्ट को लेकर है कंफ्यूजन

मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट में लहसुन को लेकर पिछले 9 साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी, जिसमें दोनों पक्षकार यह तय करना चाह रहे थे कि लहसुन सब्जी है या मसाला, जिसमें कोर्ट ने इसे सब्जी करार दिया है।  
Which fruit is technically a vegetable,

ये सब्जी आते हैं फल की श्रेणी में

 fruits that are technically vegetables

  • टमाटर - आमतौर पर सलाद और सॉस में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बॉटनीकली यह फल है क्योंकि इसमें बीज होते हैं और यह पौधे के फूल से विकसित होता है। टमाटरको कच्चा खाने के साथ-साथ सब्जी के साथ पका कर भी खाया जाता है।
  • शिमला मिर्च - रंग-बिरंगी शिमला मिर्च भी फल है। इसमें बीज होते हैं और यह फूल से उत्पन्न होता है। इसे सलाद, सब्जी और अचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
Vegetables that are fruits and fruits that are actually fruit
  • बैंगन - बैंगन भी एक फल है। इसमें बीज होते हैं और यह पौधे के फूल से विकसित होता है। लेकिन इसे सब्जी की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
  • कद्दू- कद्दू को भी सब्जी की तरह ही खाया जाता है, लेकिन तकनीकी रूप से इसके अंदर बीज होने के कारण कद्दूको सब्जी नहीं फल की श्रेणी में रखा गया है।
  • करेले- इसके कड़वे स्वाद के कारण इसे कोई खाना पसंद नहीं करता है, बता दें कि यह भी सब्जी नहीं एक फल है। करेले में मौजूद पोषक तत्व इस सब्जी को कई सारे बिमारी के लिए अच्छा बताया गया है।
  • भिंडी- आमतौर पर सभी रसोई में सब्जी की तरह बनने वाली ये भिंडी सब्जी नहीं बल्कि फल की श्रेणी में आती है। रसोई में इसकी कई सारी रेसिपी बनाई जाती है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP