बच्चे लौकी, तुरई, परवल और टिंडे जैसी सब्जियों को देखकर अक्सर मुंह बना लेते हैं। बच्चे छोड़िए इन हेल्दी सब्जियों के लिए बड़े भी कई बार मना कर देते हैं। हर किसी को इनका स्वाद पसंद नहीं आता, लेकिन ये हल्दी सब्जी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं। लौकी और तुरई में तो पानी की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर को ठंडा और हाइड्रेट करने के लिए अच्छी हैं।
घर के लोग इन सब्जियों को देखकर मुंह बना लेते हैं, वहीं कटलेट्स, पिज्जा, बर्गर और पास्ता सभी को अच्छा होता है। शाम के वक्त तो हर किसी की अलग-अलग फरमाइशें होती हैं। किसी को पकोड़े चाहिए होते हैं और किसी को चिप्स या फ्राइज खाने का मन कर रहा होता है। मम्मियों के लिए अक्सर शाम के स्नैक बनाने चैलेंजिंग हो जाते हैं, क्योंकि भारी स्नैक्स खाने के बाद डिनर कोई नहीं करता। रोज-रोज जंक फूड देना भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
ऐसे में आप इन न खाने वाली सब्जियों को स्नैक के रूप में बना सकते हैं। जी हां, तोरई जैसी नापसंद सब्जी की भी मजेदार टिक्की बनाई जा सकती है। इस टिक्की को खाकर कोई नहीं कह सकता है कि यह तुरई से बनाई गई है। इसका क्रंच, टेस्ट और टेक्सचर इतना बढ़िया होगा कि हर कोई एक बार खाकर बार-बार इस रेसिपी की मांग करेगा। इस तरह आपके शाम की स्नैक की परेशानी भी हल होगी और बच्चों को हेल्दी स्नैक भी मिलेगा। इस आर्टिकल में चलिए तुरई की टिक्की बनाने का तरीका सीखें।
इसे भी पढ़ें: तोरई देखते ही नाक-मुंह बनाते हैं घर वाले? एक एक बार खिलाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन
इसे भी पढ़ें: आलू की नहीं इस बार ट्राई करें पनीर की टिक्की, नोट करें रेसिपी
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
क्या आपने तोरई की टिक्की खाई है? अगर नहीं, तो चलिए आज इसकी रेसिपी जान लीजिए।
तुरई को कद्दूकस करके उसका एक्स्ट्रा पानी अच्छी तरह से निचोड़कर निकाल लें।
इसे बाउल में डालें और कद्दूकस किया हुआ आलू सहित अन्य सारे मसाले डालकर मिश्रण तैयार करें।
मिश्रण को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर सबको टिक्की का आकार दें।
एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें टिक्की डालकर फ्राई करें।
तुरई की टिक्की तैयार है। हरी चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।