पनीर ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि हेल्दी भी माना जाता है। इसलिए पनीर से कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं। हालांकि, कई बार पनीर की सब्जी बनाने के लिए ज्यादा वक्त चाहिए होता है, जो हमारे पास होता नहीं है।
ऐसे में हमारे दिमाग में कुछ ऐसा व्यंजन आता है, जिसे बनाने में वक्त भी ना लगे और स्वाद भी भरपूर मिले। अगर आप भी ऐसी ही डिश की तलाश में हैं, तो पनीर की टिक्की ट्राई करें। इसका स्वाद ऐसा है कि आपके हमेशा याद रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- यह उड़िया मिठाई है बेहद दुर्लभ, एक बाइट खाकर हो जाएंगे स्वाद के दीवाने
इसे जरूर पढ़ें- इस बार बनाएं बूंदी की कढ़ी, नहीं पड़ेगी पकोड़े बनाने की जरूरत
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस तरह से ननाएं पनीर की टिक्की।
पनीर को धोकर कद्दूकस कर लें और सभी मसाले डालकर मिलाएं।
मिलाने के बाद ऊपर से बेसन और घी डालकर टिक्की बना लें।
इस दौरान हल्की आंच पर एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें।
फिर एक-एक करके टिक्की को फ्राई करें और दोनों तरफ से सेंक लें।
अब एक प्लेट में निकालें और लाल और हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।