Food Lovers Must Visit In These Places: अपनी पसंद की जगह घूमना और लजीज भोजन करना, एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। इसलिए कई लोग घूमने-फिरने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन करना भी खूब पसंद करते हैं।
नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना और स्थानीय भोजन का स्वाद लेना भी काफी लोग पसंद करते हैं। इससे उनका सफर यादगार और स्वादिष्ट भी हो जाता है। खासकर, झील और पहाड़ों के किनारे बैठकर पसंदीदा भोजन करना किसी अद्भुत आनंद से कम नहीं होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एक से एक शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।
हैदराबाद (Hyderabad)
देश की किसी शानदार जगह घूमने और विश्व प्रसिद्ध फूडस का स्वाद चखने की बाद होती है, तो हैदराबाद का नाम जरूर लिया जाता है। यहां की बिरयानी खाने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
हैदराबाद की लगभग हर गलियों में आप दर्जन से भी अधिक किस्म में तैयार बिरयानी का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप हैदराबादी हलीम, डिब्बा रोटी, सज्जा रोटी लुखमी, कीमा समोसा, फिरनी और खुमानी का मीठा का स्वाद चखने के साथ-साथ चारमीनार, गोलकोंडा किला, कुतुब शाही मकबरा और चौमहल्ला पैलेस जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लखनऊ (Lucknow)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूरे देश में नवाबों की नगरी के नाम से जाना जाता है। इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने के लिए देश के लगभग हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप लखनऊ की धरती पर घूमने जा रहे हैं, तो फिर आप यहां घूमने के साथ-साथ टुंडे कबाब, इमरती, दही भल्ले के अलावा मक्खन मलाई जैसे कई स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। लखनऊ में आप बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, रूमी दरवाजा, जामी मस्जिद और बनारसी बाग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
दिल्ली (Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली घूमने के साथ-साथ खाने-पीने के मामले में भी सबसे प्रमुख स्थान माना जाता है। राजधानी में मिलने वाली स्ट्रीट फूडस सैलानियों द्वारा खूब पसंद की जाती है।
दिल्ली में आप लाल किला, इंडिया गेट, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार और जमा मस्जिद जैसी कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ छोले भटूरे, पराठे वाली गली में पराठे, चांदनी चौक में स्ट्रीट फूड्स, कचौरी, जलेबी और रबड़ी जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। यहां आप अन्य राज्यों के फेमस फूडस भी ट्राई कर सकते हैं।
उदयपुर (Udaipur)
अगर आप राजस्थान की किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो फिर आपको उदयपुर पहुंच जाना चाहिए। यहां आप शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के साथ-साथ राजधानी भोजन का आनंद ले सकते हैं।
उदयपुर में आप फतह सागर झील या फिर पिछोला झील के किनारे बैठकर दाल बाटी चूरमा का लजीज स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा, सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस और बगोर की हवेली को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ दाल पूरी, मिर्ची वड़ा, कचौरी और दाबेली का स्वाद चख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिवाली के लिए अभी से ट्रेन टिकट हो गई है वेटिंग में, तो इन ट्रिक्स की मदद से हो जाएगी कंफर्म
माथेरान (Matheran)
अगर आप महाराष्ट्र की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ लजीज भोजन का स्वाद चखना चाहते हैं, तो फिर आपको माथेरान पहुंच जाना चाहिए। माथेरान महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है।
माथेरान की हसीन वादियों में मौजूद चार्लोट झील के किनारे बैठकर वड़ा पाव, पूरन पोली और थालीपीठ का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा माथेरान में आप शार्लेट लेक, लुइसा पॉइंट, मंकी पॉइंट और पैनोरमा पॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ पाव भाजी, फिश करी और मोदक का भी स्वाद चख सकते हैं।
नोट: इसके अलावा आप पंजाबी व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए आप चंडीगढ़, हांड़ी मटन खाने के लिए पटना घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,sarkarimirror
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों