दिवाली के लिए अभी से ट्रेन टिकट हो गई है वेटिंग में, तो इन ट्रिक्स की मदद से हो जाएगी कंफर्म

दिवाली के समय बहुत सारे लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए यात्रा करते हैं, जिससे टिकट की मांग कई गुना बढ़ जाती है। इस समय ट्रेनें आम दिनों की तुलना में पूरी तरह से बुक हो जाती हैं।

 

tip and trick to book confirm train ticket before diwali festival

दिवाली का त्योहार आने से 3 महीने पहले ही लोगों को टिकट की चिंता होने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी शहरों से गांव की तरफ जाने वाले लोगों को होती है। अगर आप अभी भी दिल्ली या मुंबई शहर से टिकट बुक करने की कोशिश करेंगे, तो लगभग सभी ट्रेनों में आपको सीटें फुल ही मिलेंगी। ऐसे में लोग इस चिंता में पड़ गए हैं कि घर कैसे जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अलर्ट रहना पड़ेगा।

त्योहारों के समय ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल क्यों हो जाता है?

trainn

ट्रेन में सीटों की संख्या सीमित होती है, और अधिक यात्री होने के कारण सभी के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हो पातीं। इसके अलावा, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोग पहले से ही बुकिंग कर लेते हैं, जिससे आखिरी समय में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।

  • स्पेशल ट्रेन- अगर आप परिवार के साथ इस बार दिवाली का त्योहार मनाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा अलर्ट रहना पड़ेगा। हर साल रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। छठ और दीपावली का पर्व साथ पड़ने के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलता है। इसलिए आप इन स्पेशल ट्रेनों का अपडेट चेक करते रहें।
  • तत्काल टिकट- अगर आप टिकट नहीं बुक कर पाएं हैं, तो आपको तत्काल टिकट बुक करना होगा। इसके लिए आप या तो सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर लाइन में लग जाएं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी तैयार रह सकते हैं। आप पहले ही ऐप खोलकर पासवर्ड और ट्रेन का चुनाव कर के अपने फोन में रखें। यहांट्रेन से जुड़ी सभी जानकारीआपको मिल जाएगी।
  • AC श्रेणी के लिए सुबह 10:00 बजे से और नॉन-एसी श्रेणी के लिए सुबह 11:00 बजे से तत्काल टिकट बुक होती है। ध्यान रखें कि तत्काल टिकट महंगी होती है।
  • एजेंट्स द्वारा बुकिंग- कई लोग एजेंट्स द्वारा भी बुकिंग करवाते हैं। इसमें एजेंट्स द्वारा कमीशन लेकर टिकट बुक किया जाता है।
  • इसके अलावा आपके पास बस और रेंटल कैब से यात्रा करने का भी ऑप्शन है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP