Meri Saheli For Women Passengers In Indian Railways: ट्रेन देश का एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हर रोज लाखों पुरुष और महिलाएं सफर करते हैं।
महिलाएं जब ट्रेन से सफर करती हैं, तो उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठते रहते हैं। खासकर, जब वो अकेले सफर करती हैं, तो उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना और भी अधिक जरूरी हो जाता है।
ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे 'मेरी सहेली' अभियान लेकर आया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको 'मेरी सहेली' अभियान के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी सुरक्षित यात्रा कर सकें।
मेरी सहेली महिला को सुरक्षा प्रदान करने वाला का एक बेहतरीन अभियान है। इस अभियान का फायदा ट्रेन में सफर करने वाली हर महिला को मिलेगा। खासकर, यह अभियान उन महिलाओं के लिए बेहतरीन माना जाता रहा है, जो समय-समय पर अकेले सफर करती हैं।
महिलाएं जब ट्रेनों में अकेले सफर करती हैं, तो यह आय दिन उनके साथ हुई बत्तमीजी या छेड़छाड़ की खबरें आती रहती हैं। महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे मेरी सहेली अभियान के तहत सुरक्षा प्रदान करेगा और महिलाओं का निगरानी भी रखी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: दिवाली के लिए अभी से ट्रेन टिकट हो गई है वेटिंग में, तो इन ट्रिक्स की मदद से हो जाएगी कंफर्म
Meri Saheli: A proactive initiative of Indian Railways for safeguarding women during train travel.@RPF_INDIApic.twitter.com/Vu4BzZSLdB
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
महिला यात्री को मेरी सहेली अभियान के तहत कई तरह के फायदे मिलेंगे। मेरी सहेली अभियान की टीम में सिर्फ महिलाएं ही होंगी। इस टीम के द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) टीम महिला यात्रियों को जागरूक करेगी और अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों से जानकारी लेगी। (मेट्रो में खोए सामान वापस पाने के टिप्स)
मेरी सहेली अभियान के तहत टीम अकेले यात्रा कर रही महिला से पूछ सकती है कि आप कहां जा रही हैं? सफर में कोई परेशानी तो नहीं? सफर में आपके साथ कोई बत्तमीजी या छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा आदि-आदि।
रेलवे के मुताबिक मेरी सहेली टीम अकेले यात्रा कर रही महिला को सिर्फ सुरक्षा ही प्रदान नहीं करेगी, बल्कि इसके तहत किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए भी टिप्स एंड ट्रिक्स प्रदान करेगी।
रेलवे के मुताबिक अगर ट्रेन में महिला यात्री को किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वो रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके सूचना दे सकती है। इससे महिला की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम हाजिर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए IRCTC के ये टूर पैकेज यात्रा के लिए सुरक्षित, जानें कीमत से लेकर सभी जानकारियां
रेलवे के मुताबिक इस बेहतरीन अभियान की शुरुआत पश्चिम रेलवे (Western Railway) में चलने वाली कई ट्रेनों में शुरू की गई है। मुंबई सेंट्रल–जयपुर और बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर ट्रेन में इस अभियान को देखा जा सकता है। इसके अलावा बिहार के भी कई रूटों पर भी महिलाएं इस अभियान का लाभ उठा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,sarkarimirror
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।