महिलाओं के लिए IRCTC के ये टूर पैकेज यात्रा के लिए सुरक्षित, जानें कीमत से लेकर सभी जानकारियां

टूर पैकेज से यात्रा करने पर आपको अनजान जगहों पर पहुंचने की चिंता नहीं रहेगी। क्योंकि लोकेशन पर घुमाने और वहां से होटल तक ले जाने की जिम्मेदारी भी पैकेज में शामिल होती है। 

 

safest packages for womens

अगर आप अकेले यात्रा करना पसंद करती हैं, तो आपको टूर पैकेज से यात्रा करने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि यह पैकेज महिलाओं के लिए सुरक्षित होते हैं। इसमें आपके होटल से लेकर घूमने तक की सभी जिम्मेदारी टूर पैकेज मैनेजर पर होती है। साथ ही, आपको पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं और यात्रा लोकेशन के बारे में भी पहले ही बता दिया जाता है।

इससे आपके घर वालों को भी आपको लेकर चिंता नहीं रहेगी। पैकेज में महिलाएं ग्रुप में यात्रा करती हैं, इसलिए किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल के के कुछ टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं, तो इससे जा सकती हैं।

अमृतसर टूर पैकेज

Safest tour packages for women

पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की सेफ्टी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में माता-पिता भी अपनी बेटियों कहीं घुमाने के लिए भेजने में डर रहे हैं। लेकिन आप उन्हें भारतीय रेल के टूर पैकेज से घूमने भेज सकती हैं।

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • यह 1 रात और 2 दिनों का टूर पैकेज है। इसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अगर यात्री ज्यादा होंगे, तो बस से अमृतसर घुमाया जाएगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 13980 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8810 रुपये है।

वाराणसी और प्रयागराज टूर पैकेज

safe

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। इसकी शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 21490 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16480 रुपये है।
  • आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में होटल, टिकट और खाने का खर्च शामिल है।

चेरापूंजी, गुवाहाटी, कामाख्या और शिलांग टूर पैकेज

Women friendly IRCTC travel packages

  • इस पैकेज की शुरुआत 26 अगस्त से लखनऊ से हो रही है।
  • यह 10 रात और 11 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 83825 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 46500 रुपये है।
  • पैकेज में आपको 10 दिनों के लिए होटल, जगह-जगह घुमाने के लिए बस, आने-जाने की टिकट और खाने का खर्च शामिल होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP